x
विश्व

यूक्रेन ने रूस पर नए साल पर किया हमला,दाग दी मिसाइल


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – नए साल के मौके पर रूस ने यूक्रेन पर खूब मिसाइलें दागीं. जवाब में यूक्रेन ने उस वक्त हमला बोल दिया जब रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) अपने देश के नागरिकों को संबोधित कर रहे थे. यूक्रेन की ओर से किए गए इस मिसाइल हमले में सैकड़ों रूसी सैनिकों के मारे जाने की खबरें आ रही हैं. हालांकि, इस हमले में व्लादिमीर पुतिन पूरी तरह से सुरक्षित हैं.

इस हमले के बाद दावा किया जा रहा है कि मरने वालों की संख्या ज्यादा है लेकिन रूस इसे कम करके बताया है. यूक्रेन का दावा है कि इस हमले में 400 रूसी सैनिक मारे गए हैं और 300 से ज्यादा घायल हुए हैं. रूस ने सिर्फ़ इतना कहा है कि कुछ सैनिक ही मारे गए हैं. वहीं, कुछ और सूत्रों का कहना है कि रूस के लगभग 1000 सैनिक मारे गए हैं. आपको बता दें कि रूस अब तक लगभग डेढ़ लाख सैनिकों को गंवा चुका है.

यह हमला डोनबास क्षेत्र में मौजूद रूसी सैनिकों की बैरक पर हुआ है. जिस जगह पर हमला हुआ है उससे लगभग 115 मील दूरी तरह ही रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन रूस के नागरिकों के लिए नए साल का संदेश रिकॉर्ड कर रहे थे. कहा जा रहा है कि यह यूक्रेन की ओर से किया गया अब तक का सबसे बड़ा हमला है. नए साल के मैसेज में पुतिन ने रूस के लोगों से कहा कि पश्चिमी देश यूक्रेन का इस्तेमाल करके रूस को कमजोर कर रहे हैं.

Back to top button