x
मनोरंजन

क्या आर्यन खान और नोरा फतेही कर रहे हैं एक दूसरे को डेट


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – हालांकि कहते हैं न कि ‘इश्‍क और मुश्‍क छ‍िपाए नहीं छ‍िपते…’ पि‍छले कुछ द‍िनों से एक्‍ट्रेस तमन्ना भाट‍िया और व‍िजय वर्मा के बीच न्‍यू ईयर पार्टी में हुई KISS सोशल मीड‍िया पर चर्चा का व‍िषय बनी हुई है. अब न्‍यू ईयर की ही पार्टी में एक और जोड़ी के साथ होने की खबरों ने तूफान मचा द‍िया है. ये खबर है, शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) और बॉलीवुड एक्‍ट्रेस-डांसर नोरा फतेही (Nora Fatehi) के बीच डेट‍िंग की. दरअसल ये दोनों ही इस बार न्‍यू ईयर पर दुबई में थे. बस फ‍िर क्‍या था, इस जोड़ी के बीच ‘लव-कनेक्‍शन’ बैठाने की कोशिशें शुरू हो गईं.

सोशल मीडिया पर नोरा और आर्यन खान की कुछ तस्वीरों के सामने आने के बाद से फैंस दोनों के अफेयर के कयास लगने शुरू कर दिए हैं. दरअसल, आर्यन खान और नोरा फतेही की कुछ कॉमन लोगों के साथ की कुछ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. ऐसे में इन तस्वीरों ने लोगों को अटकलें लगाने पर मजबूर कर दिया है.

इस पोस्‍ट पर कई यूजर असली पोस्‍ट करने वाले को अपनी सोच बड़ा करने की सलाह दे रहे हैं. दरअसल एक रेड‍िट यूजर ने दो तस्‍वीर शेयर की हैं. इन तस्‍वीरों में नोरा और आर्यन अलग-अलग तस्‍वीरों में द‍िख रहे हैं, लेकिन उन्‍हें जोड़ रही है एक फैन जो दोनों के साथ नजर आ रही है. फ‍िर क्‍या, यहीं से इस यूजर ने कनेक्‍शन बैठा ल‍िया. इस यूजर ने ल‍िखा, ‘हाल ही में सुना था कि नोरा अचानक करण जौहर और उनके दोस्‍तों के काफी करीब हो रही है. अब वो दुबई में हुई न्‍यू ईयर पार्टी में आर्यन खान के साथ ड‍िनर करती हुई भी द‍िखीं.’

download bignews app
download bignews app
Follow us on google news
Follow us on google news

Related Articles

Back to top button