तारक मेहता के पोपटलाल इतनी प्रॉपर्टी के मालिक
मुंबई – टीवी शो साल-दर-साल बाद कहानी खत्म होते ही बंद हो जाता है या फिर फैंस उस शो से बोर हो जाते हैं. हालांकि, एक ऐसा शो है, जो 14 सालों से टीवी पर राज कर रहा है और टीआरपी में सालों से टॉप पर बना हुआ है. हम बात कर रहे हैं ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) की. यूं तो इस शो के सभी किरदार काफी पॉपुलर हैं, लेकिन हम यहां बात सिर्फ पोपटलाल की करने वाले हैं, जो सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले किरदारों में से एक हैं.
शो में पत्रकार पोपटलाल का रोल प्ले करने वाले श्याम पाठक की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक श्याम पाठक यानी पोपटलाल की एक एपिसोड की फीस 60 हजार रुपए के आसपास है. श्याम के मंझे हुए थियेटर आर्टिस्ट हैं और हॉलीवुड की फिल्म में भी काम कर चुके हैं.मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो श्याम पाठक मर्सिडीज जैसी कार से चलते हैं. इसके अलावा उनके पास 15 करोड़ से ज्यादा की प्रॉपर्टी है.
पोपटलाल उर्फ श्याम पाठक की कुल संपत्ति 15 करोड़ रुपये के आसपास है. वह ‘तारक मेहता’ में भी प्रति एपिसोड के लिए मोटी रकम चार्ज करते हैं. शो में वह (What Is Salary of Popatlal in TMKOC) एक एपिसोड के लिए 60 हजार रुपये वसूलते हैं. शो में वह पिछले 14 सालों से जुड़े हुए हैं. वह अपने किरदार से लोगों को हंसाने का कोई मौका नहीं गंवाते हैं.
शो में पोपटलाल सालों से शादी करने के लिए बेताब हैं. हालांकि, उन्हें अभी तक कोई लड़की नही मिली है. हालांकि, असल जिंदगी में वह कुंवारे नहीं हैं. जी हां, वह शादीशुदा हैं और उनके तीन बच्चे हैं. श्याम पाठक अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखना पसंद करते हैं.