Close
खेल

क्रिकेटर ऋषभ पंत के कार का हुआ एक्सीडेंट,कार रेलिंग से टकराई

मुंबई – भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत (Rishabh Pant) की कार का दल्ली से रुड़की जाते समय बड़ा हादसा हो गया। बता दें कार हादसे में रिषभ गंभीर रुप से चोटिल हो गए हैं। रुड़की के नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर झाल के पास उनकी कार हादसे का शिकार हुई और उसमें आग लग गई।

रिषभ पंत (Rishabh Pant) दिल्ली से रुड़की अकेले कार में जा रहे थे, ऐसे में ठंड के मौसम में ये अनुमान लगाया जा रहा है कि उन्हें नींद की झपकी लगने के कारण ही ये एक्सीडेंट हुआ।ऋषभ पंत की जान उनकी सूझबूझ से ही बची. जब पंत की कार पलटी और उसमें आग लगी तो इस खिलाड़ी ने हिम्मत नहीं हारी,पंत ने खुद को बचाने के लिए वो किया जो अच्छे-अच्छे लोग नहीं कर पाते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक पंत खुद कार के शीशे तोड़कर उससे बाहर निकले।

दरअसल पंत (Rishabh Pant) दिल्ली से रुड़की खुद कार चलाकर जा रहे थे, ऐसे में उनका एक्सीडेंट ठीक उसी जगह हुआ जिसे ‘ब्लैक स्पॉट’ कहा जाता है। यानि उस जगह पर कई हादसे पहले भी हो चुके हैं। ऐसे में इस आर्टिकल के जरिए जानते है पंत के कार एक्सीडेंट से जुड़ी 5 सबसे बड़ी बातें। कार में आग लगने से पंत (Rishabh Pant) खुद को बचाने के लिए बाहर निकलने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन इस दौरान पंत भी आग की चपेट में आए और उनका शरीर के कुछ हिस्सा आग के चलते जल गया। उन्हें इसके अलावा पैर में भी चोट आई है, ये कहा जा रहा है कि उनकी प्लास्टिक सर्जरी कराई जाएगी।

Back to top button