Close
मनोरंजन

अंधेरे में सौंदर्या शर्मा और श्रीजिता डे एक दूसरे को किया लिपकिस -वीडियो

मुंबई – बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में कुछ ऐसा किया है जिसको देख घरवालों के साथ ही फैंस भी दंग रह गए हैं। जब बिग बॉस के घर की लाइट्स ऑफ हुईं तो सौंदर्या और श्रीजिता एक दूसरे के करीब आ गए और होठों पर किस करते नजर आए। इस बीच वहां मौजूद अब्दू रोजिक और शिव ठाकरे इस तरह दोनों कंटेस्टेंट को देखकर दंग रह गए। दरअसल लाइट्स ऑफ होने के बाद अब्दु, शिव, सौंदर्या और श्रीजिता किस करने के बारे में बात कर रहे थे, तब ही श्रीजिता और सौंदर्या एक दूसरे को किस करती नजर आती हैं।

बिग बॉस फैंस सौंदर्या शर्मा के कैरेक्टर पर सवाल खड़े कर रहे हैं। वीडियो के आखिर में सौंदर्या, अब्दु और शिव को भी किस करती नजर आ रही हैं। जिसको देखकर अब बिग बॉस फैंस सौंदर्या को सवालों के घेरे में ले आए हैं। फैंस का मानना है कि इस तरह अब्दु और शिव को किस करना बिलकुल भी सही नहीं है। गौतम विज के समय भी सौंदर्या के कैरेक्टर पर सवाल उठे थे।

श्रीजिता और सौंदर्या का एक दूसरे को किस करने वाला यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सौदंर्या, शिव और अब्दु को किस करने के लिए कहती हैं जिसके बाद दोनों हंसने लगते हैं। फिर श्रीजिता और सौंदर्या एक दूसरे को किस कर दिखाते हैं कि तुम दोनों को भी ऐसे ही किस करना है। जिसके बाद अब्दु, सौंदर्या को बोलते हैं, ‘पागल है क्या?’ इस बीच श्रीजिता कहती हैं, ‘हम दोनों 2 दिनों के बाद बात कर रहे हैं, हम ऐसे ही पैच-अप करते हैं।’

Back to top button