x
खेल

IPL नीलामी में इन प्‍लेयरों ने मचाया धमाल, खिलाड़ी ने मैदान पर मचाया कहर


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – इस बार मिनी ऑक्शन में 405 खिलाड़ियों (players) को शॉर्ट लिस्ट किया गया था. जबकि सभी 10 टीमों के पास खिलाड़ियों को खरीदने के लिए 87 का स्लॉट था. मगर नीलामी में 80 खिलाड़ी ही बिके हैं. इसमें 29 खिलाड़ी विदेशी रहे हैं. इन खिलाड़ियों को खरीदने के लिए सभी टीमों ने कुल 167 करोड़ रुपये खर्च किए.इस नीलामी में इंग्लैंड (England) के स्टार ऑलराउंडर सैम कुरेन, बेन स्टोक्स और ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन ने धमाल मचाया है. सैम कुरेन आईपीएल नीलामी (ipl auction) में सबसे ज्यादा महंगे बिकने वाले प्लेयर बन गए हैं. कुरेन को पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ रुपये में खरीदा है.

कैमरून ग्रीन (Cameron Green) को खरीदने के लिए मुंबई इंडियंस सबसे बड़ी बोली लगाई थी. हाल ही में कोच्चि में हुए आईपीएल मिनी ऑक्शन में ग्रीन को मुंबई इंडियंस ने 17.50 करोड़ रुपये में खरीदा था. दिसंबर 2020 में टेस्ट करियर का आगाज करने वाले कैमरून ग्रीन (Cameron Green) टेस्ट क्रिकेट में अब 23 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. इस शानदार खेल के चलते ही कैमरून ग्रीन (Cameron Green) पर मुंबई इंडियंस ने भरोसा दिखाया है.

इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर सैम कुरेन ने IPL में इतिहास रच दिया है. इस तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर को पंजाब किंग्स (PBKS) फ्रेंचाइजी ने 18.50 करोड़ रुपये में खरीदा है. इस तरह सैम कुरेन आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगे बिकने और सबसे ज्यादा फीस लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.

Back to top button