Close
मनोरंजन

क्या देवोलीना भट्टाचार्जी ने प्रेग्नेंसी चलते की शादी,सामने आई सच्चाई

मुंबई – अभिनेत्री ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड शहनवाज शेख के साथ प्राइवेट सेरेमनी में शादी करने का फैसला किया। साथ निभाना साथिया की गोपी बहू ने अब उन ट्रोल्स पर प्रतिक्रिया दी है जो उनकी तुलना बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट से कर रहे हैं। जो ये दावा कर रहे हैं कि उन्होंने चुपके से शादी कर ली क्योंकि देवोलीना गर्भवती हैं।

एक लीडिंग टेबलॉयड को दिए लेटेस्ट इंटरव्यू में कहा है,’मुझे ऐसे एलिगेशन्स पर कोई सफाई देने की जरूरत नहीं है लेकिन आसपास मौजूद कुछ लोगों को ऐसा लगता है कि मैं प्रेग्नेंट हूं (Devoleena Pregnancy), इसीलिए मैंने जल्दबाजी में शादी की है। मैं खुद हैरान हूं और समझ नहीं पा रही हूं कि लोग इतना कुछ कैसे सोच सकते हैं। ये तो अलग ही लेवल का पाखंड है जिससे साफ होता है कि आप किसी को परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हो।

देवोलीना ने शादी के बाद काम पर वापसी को लेकर कहा है,’काम को लेकर मैं समझौता नहीं करती। मैं अब नए प्रोजेक्ट्स के लिए तैयार हूं और उम्मीद है कि जल्द ही कुछ इंट्रेस्टिंग मिलेगा। दुआ करती हूं कि नया साल हम सभी के लिए खुशी और समृद्धि लेकर आए। मुझे आने वाले समय से काफी उम्मीदें हैं। इस साल हेल्थ प्रॉबलम्स की वजह से मैं काम नहीं कर पाई, लेकिन अब मैं पूरी तरह फिट हूं।’

Back to top button