Close
ट्रेंडिंगभारत

गुजरात कोरोना : चीन से आया शख्स मिला कोरोना पॉजिटिव,गुजरात के भावनगर में

गुजरात : चीन से आए व्यक्ति का रैपिड टेस्ट पॉजिटिव आया है. युवक को होम आइसोलेशन में रखा गया है. युवक के पॉजिटिव लक्षण बताते हुए बीएफ.7 की जांच के लिए गांधीनगर सैंपल भेजी गई है. दो दिन पहले 34 वर्षीय एक व्यक्ति चीन से भावनगर आया था. उसके साथ फ्लाइट में आए लोगों से भी संपर्क किया जा रहा है. युवक शंघाई, हांगकांग और मुंबई के रास्ते भावनगर आया था.

देश में इस नए वेरिएंट (Corona Virus New Variant BF.7) के 4 मामने भी सामने आ चुके हैं. इसे लेकर पिछले 24 घंटे में कोरोना के 185 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद केंद्र और राज्य सरकारें एक्टिव मोड में आ गए हैं। Covid 19 की ताजा स्थिति को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम में एक उच्च स्तरीय मीटिंग करने वाले हैं।

गुजरात के भावनगर में चीन से आए युवक को कोविड 19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. भावनगर नगर निगम ने पॉजिटिव रिपोर्ट गांधीनगर भेजी, जहां इसके वेरिएंट का पता चलेगा. भावनगर में आज से रोजाना 14 सेंटरों पर 500 कोविड टेस्ट होगा।

गुजरात में कोरोना के मामलों की बात करें तो अभी यहां गिनती के केस हैं. कोरोना ने वैसे तो विदेशों में तबाही मचा रखी है। गुजरात के राजकोट में भी विदेश से लौटी एक महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन ने अपनी एक टीम को जगनाथ क्षेत्र के वार्ड नंबर सात में भेजा है. चीन की मानवाधिकार कार्यकर्ता जेनिफर झेंग लगातार सोशल मीडिया के जरिए चीन में कोरोना से बिगड़ते हालात की जानकारी साझा कर रही हैं। गुजरात में स्वास्थ्य विभाग कोरोना संक्रमण को लेकर अब अलर्ट है।

Back to top button