x
भारत

Jammu-Kashmir : बारामूला सेक्टर में भारी मात्रा में गोला-बारूद बरमद


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – भारतीय सुरक्षाबलों ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. सुरक्षाबलों ने बारामूला जिले के चकलू गांव से लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों का मददगार गिरफ्तार किया है. आरोपी की निशानदेही पर भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद हुआ है. भारतीय सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने संयुक्त रूप से इस ऑपरेशन को अंजाम दिया.

पुलिस के एक बयान में कहा गया, ‘‘पुलिस और सुरक्षा बलों के संयुक्त दलों की ओर से एक अभियान चलाया गया। इसी अभियान के तहत नदिहाल गांव से एक आतंकवादी सहयोगी मोहम्मद इशाक लोन को गिरफ्तार किया गया।” पुलिस ने बताया कि उसके खुलासे पर चाकलू से हथियार और गोला बारूद भी बरामद किया गया, जिसमें एक कनस्तर IED, एक पिस्तौल, एक मैगजीन और 18 गोलियां शामिल हैं।

पकड़े गए आतंकी का नाम मोहम्मद इशाक लोन बताया जा रहा है. आरोपी के पास से भारी मात्रा में खतरनाक हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया है. पुलिस अधिकारी ने बताया, “आरोपी के पास से IED बम, एक पिस्तौल, एक पिस्टल मैगजीन, 18 राउंड पिस्टल गोलियां और आठ मीटर लंबा बिजली का तार बरामद किया गया.”

इससे पहले शनिवार (17 दिसंबर) को प्रशासन ने आतंकवाद पर बड़ा प्रहार किया था. जम्मू-कश्मीर पुलिस और राज्य जांच एजेंसी ने (SIA) ने बारामूला, बांदीपोरा, कुपवाड़ा और गांदेरबल में जमात-ए-इस्लामी और लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों की 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति जब्त की है. सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के फरार कमांडर अब्दुल राशिद उर्फ ‘जहांगीर’ की संपत्ति को कुर्क कर लिया है.

Back to top button