x
विश्व

भारत ने पाक को जमकर धोया,हिलेरी क्लिंटन की ‘चेतावनी’ याद दिलाइ


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – अमेरिका की 11 साल पुरानी चेतावनी की याद दिलाकर उसे सुधरने की नसीहत दी है. विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने गुरुवार को कहा कि दुनिया पाकिस्तान को आतंकवाद के ‘केंद्र’ के रूप में देखती है और पाकिस्तान को अपनी हरकतों में सुधार कर एक अच्छा पड़ोसी बनने की कोशिश करनी चाहिए। विदेश मंत्री जयशंकर ने अमेरिकी नेता हिलेरी क्लिंटन के पाकिस्तान पर दिए सालों पुराने बयान को भी दोहराया, जिसमें उन्होंने कहा था कि जो लोग अपने आंगन में सांप पालते हैं, वह एक दिन उसे ही काट खाता है। 11 साल पहले अमेरिका की उस वक्त की विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंट ने पाकिस्तान के घर में जाकर उसकी बेइज्जती की थी।

बीते 24 घंटे में जयशंकर ने दो बार पाकिस्तान को खरी-खरी सुनाई है। गुरुवार को उन्होंने पाकिस्तान को हिलेरी क्लिंटन के बयान की भी याद दिलाई। हिलेरी ने कहा था कि सांप उन्हें भी काटता है जो इसे अपने घरों में पालते हैं। जयशंकर का ये बयान पाकिस्तान की विदेश राज्यमंत्री हिना रब्बानी खार की प्रतिक्रिया के बाद आया है।

‘हिलेरी अक्टूबर 2011 में पाकिस्तान गई थीं। हिलेरी ने तब हिना रब्बानी खार से कहा था कि अगर आप अपने घर के पीछे सांप पालते हैं, तो आप उनसे सिर्फ पड़ोसी को काटने की उम्मीद नहीं कर सकते। उन्हें पालने वालों को भी वोट काट लेता है, लेकिन जैसा कि आप जानते हैं, पाकिस्तान अच्छी सलाह लेने में माहिर नहीं है। आप देखिए वहां क्या हो रहा है।’

Back to top button