x
टेक्नोलॉजी

भारत में लॉन्च हुई 55 इंच का OnePlus TV -जाने कीमत


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – आने वाले हफ्तों में कंपनी OnePlus TV 55 Y1S Pro को भारत में लॉन्च करेगी। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है किOnePlus का 55 इंच का स्मार्ट टीवी काफी जल्दी भारत में दस्तक देगा। Y1S Pro सीरीज में वर्तमान में भारत में दो मॉडल OnePlus TV 43 Y1S Pro और OnePlus TV 50 Y1S Pro शामिल हैं। OnePlus ने अपनी Y-सीरीज में एक नया टीवी मॉडल लॉन्च किया है। इस मॉडल का नाम Y1S Pro 4K है. ये 55-इंच वाला एक स्मार्ट टीवी है। ये Y-सीरीज का तीसरा मॉडल है. इससे पहले इस सीरीज में 43-इंच और 50-इंच के मॉडल भी पेश किए जा चुके हैं।

OnePlus Y1S Pro 55-inch खरीदने वाले ग्राहकों को ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड और क्रेडिट/डेबिट कार्ड EMI ट्रांजैक्शन्स पर 3,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा. साथ ही कंपनी मेजर बैंकों के साथ 9 महीने तक नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन भी दे रही है।

स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो OnePlus TV 55 Y1S Pro में 55 इंच की 4K अल्ट्रा एचडी रेजॉल्यूशन और एचडीआर + 10 कंटेंट सपोर्ट करने वाली डिस्प्ले दी गई है। वनप्लस टीवी को मोशन एस्टीमेशन, मोशन कॉम्पेंसेशन (एमईएमसी) के लिए सपोर्ट के साथ आ सकता है। साउंड सिस्टम की बात करें तो OnePlus TV 55 Y1S Pro में 24W स्पीकर भी मिल सकता है।

ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो OnePlus TV 55 Y1S Pro भी एंड्रॉयड पर काम कर सकता है, हालांकि Android TV वर्जन का पता नहीं चला है। उम्मीद की जा सकती है कि यह Android TV 10 अपडेट होगा। अन्य फीचर्स की बात करें तो वनप्लस स्मार्ट टीवी में 230 से ज्यादा लाइव चैनल्स के सपोर्ट के साथ-साथ Netflix, Prime Video और YouTube जैसे ऐप्स पहले से लोड आ सकते हैं।

OnePlus TV 55 Y1S Pro भारत में लॉन्च होने के बाद लाइनअप में सबसे टॉप पर होगा। OnePlus के नए स्मार्ट टीवी की कीमत करीबन MySmartPrice की एक रिपोर्ट के अनुसार, 40 हजार रुपये है। इसके अलावा टिपस्टर इशान अग्रवाल का हवाला देते हुए रिपोर्ट में कुछ स्पेसिफिकेशंस का भी खुलासा किया गया है। यूजर्स को आगामी OnePlus TV 55 Y1S Pro में ये फीचर्स मिलेंगे।

Back to top button