Close
बिजनेस

बुक करें तत्काल ट्रेन टिकट,इन तरीको से

नई दिल्ली – अगर आप फ्लाइट टिकट कराने की सोच रहे हैं तो इस समय में उसकी टिकट भी जेब खाली करने वाली होती है. ऐसे समय में आपके पास या तो कैब बुक करके यात्रा करने का आप्शन बचता है या फिर आप तत्काल टिकट (Tatkal Ticket Booking Trick) कराएं. हालांकि अब तत्काल का टिकट कन्फर्म होगा या नहीं इसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है. यहां हम आपको कुछ ट्रिक बताएंगे जिनकी मदद से आप तत्काल में पलक झपकते ही टिकट कन्फर्म करवा सकते हैं.

अगर यात्रा करने वालों की संख्या ज्यादा है तो जरूरी है कि उनकी जानकारी आप पहले से ही भरकर रखें. बता दें कि आप ऐप पर 6 लोगों की जानकारी सेव कर सकते हैं. अगर संख्या इससे ज्यादा है तो दूसरे फ़ोन पर दूसरे यूजर के ID पासवर्ड से लॉग इन करके अन्य यात्रियों की जानकारी भी सेव कर लें. इससे आपका समय बच जाएगा. अब टिकट बुक करते समय आपको सिर्फ add existing पर क्लिक करना होगा जिसके बाद सभी कि जानकारी पेज पर दिखने लगेगी.

अगर आप AC कोच के लिए तत्काल में टिकट करवाना चाहते हैं तो बता दें कि 10 बजे से इसके लिए बुकिंग शुरू हो जाती है. वहीं Sleeper Class में 11 बजे से बोकिंग होती है. ऐसे में एक टिकट के लिए हजारों की संख्या में लोग कोशिश करते हैं. अगर आप तत्काल में टिकट पाना चाहते हैं तो आपको तय समय से 20 मिनट पहले ही लैपटॉप या फोन खोलकर बैठ जाना चाहिए. यह एक तरह से ‘फर्स्ट कम फर्स्ट सर्व’ जैसी पॉलिसी है.

अब पेमेंट में देरी ना हो इसलिए Google Pay, PhonePe, Paytm या BHIM UPI जैसे ऐप डाउनलोड कर लें जिससे आसानी से पेमेंट कर सकें.

Back to top button