x
विश्व

Pakistan: इस्लामाबाद में लगी भीषण आग,300 दुकानें जलकर राख


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के एक फेमस संडे बाजार में भीषण आग लग गई, जिसमें करीब 300 दुकानें और स्टॉल जलकर राख हो गए. इस्लामाबाद के एक लोकप्रिय संडे बाजार में कल बुधवार को भीषण आग लग गई, जिसमें करीब 300 दुकानें और स्टॉल जलकर खाक हो गए. आग इस कदर तेज थी कि आग बुझाने के लिए वायु सेना की मदद लेनी पड़ी और कई घंटे बाद आग बुझाया जा सका. स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, आग बाजार के गेट नंबर 7 के पास लगी जहां पुराने कपड़े और कालीन बेचे जाते हैं.

आग इतनी भीषण थी कि उसने काफी तेजी से दुकानों को अपनी चपेट में लिया. देखते ही देखते 300 से अधिक दुकानें जलकर राख हो गईं. पाकिस्तान के आंतरिक मामलों के मंत्री राणा सनाउल्लाह खान ने इस पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए स्थानीय जिल प्रशासन से एक रिपोर्ट मांगी है.

बाजार की ओर जाने वाले सभी रास्तों को पुलिस ने सील कर दिया है. ट्विटर के जरिए इस्लामाबाद पुलिस ने नागरिकों को श्रीनगर राजमार्ग के आस-पास के हिस्से को खाली रखने और रेस्क्यू डिपार्टमेंट के साथ सहयोग करने की जानकारी दी है. आदेश में कहा गया है कि ट्रैफिक को 9वें एवेन्यू की तरफ मोड़ दिया गया है.

इस्लामाबाद का संडे बाजार शहर के जी-9 क्षेत्र में लगता है और बाजार में आग लगने का इतिहास पुराना रहा है. संडे बाजार में 3 साल पहले 2019 में सुबह आग लगने की घटना हुई थी. उसमें भी 300 दुकानें जलकर राख हो गई थीं. इससे पहले साल 2018 में भी इस बाजार में आग लगने से कपड़े और होजरी सेक्शन की 90 दुकानें और स्टॉल जल गए थे. वीकली मार्केट में किराने का सामान, फल, सब्जियां, सेकंड हैंड कपड़े, कालीन और डेली उपयोग की कई अन्य वस्तुओं के लिए चर्चित इस बाजार में लोगों की खासी भीड़ होती है और यहीं अमीर और गरीब दोनों तबकों के लोग आते हैं.

Back to top button