Mercedes-Benz ने भारत में लॉन्च की 7 सीटर नई एसयूवी -जाने कीमत
नई दिल्ली – देश में दो सात सीटों वाले स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन (एसयूवी)- जीएलबी (Mercedes GLB) और ईक्यूबी (Mercedes EQB) पेश किए हैं. इन वाहनों की शोरूम कीमत 63.8 लाख रुपये से 74.5 लाख रुपये के बीच है. भाषा की खबर के मुताबिक, जीबीएल सीरीज के तीन ट्रिम की कीमतें क्रमश: 63.8 लाख रुपये, 66.8 लाख रुपये और 69.8 लाख रुपये हैं. वहीं फुल्ली इलेक्ट्रिक ईक्यूबी 300 4मैटिक की कीमत 74.5 लाख रुपये हैं.
दोनों मर्सिडीज बेंज ईक्यूबी ईवी, जीएलबी एसयूवी (Mercedes GLB and EQB model) को कंप्लीटली बिल्ट-अप यूनिट (सीबीयू) रूट के जरिए भारत में इम्पोर्ट किया जाएगा. GLB को तीन वेरिएंट में पेश किया गया है, जिन्हें GLB 200 (63.8 लाख रुपये), GLB 220 D (66.8 लाख रुपये), GLB 220D 4M (69.8 लाख रुपये) एक्स-शोरूम में पेश किया गया है.मर्सिडीज-बेंज जीएलबी का मुकाबला लैंड रोवर डिस्कवरी और जीप ग्रैंड चेरोकी जैसी गाड़ियों के साथ होगी.
मर्सिडीज बेंज ईक्यूबी ईवी फुल चार्ज में 423 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है. हालांकि ग्लोबल-स्पेक मॉडल भी 70.7 kWh की भारी बैटरी के साथ आता है, जो सिंगल चार्ज पर 391 किमी की रेंज देता है.मर्सिडीज बेंज ईक्यूबी ईवी, जीएलबी एसयूवी दोनों में ड्राइवट्रेन वारंटी है. EQB पर बैटरी पैक के लिए 8 साल की वारंटी मिल रही है और GLB को इंजन और ट्रांसमिशन के लिए 8 साल की वारंटी मिल रही है.