x
भारत

Himachal Election Result : हिमाचल में हारी BJP,कांग्रेस को मिली जीत,फिर भी भाजप सरकार बना सकेंगी ?


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – हिमाचल प्रदेश के शुरुआती रुझानों में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर के बाद बाद पासा पलट गया है. कांग्रेस बहुमत के आगे निकल गई है. चुनाव आयोग के ताजे आंकड़ों के मुताबिक कांग्रेस ने 16 सीटों पर जीत हासिल कर ली है और 23 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं भारतीय जनता पार्टी ने 13 सीटों पर जीत हासिल कर ली है और 13 सीटों पर आगे चल रही है.

हिमाचल प्रदेश में प्रत्याशियों के एलान के बाद सबसे ज्यादा बगावत भारतीय जनता पार्टी में दिखी। भाजपा के 21बागियों ने निर्दलीय ही चुनावी मैदान में ताल ठोक दी थी। कुछ कांग्रेस और आम आदमी पार्टी में भी चले गए। इसके चलते भाजपा के वोटों में बड़ी सेंधमारी हुई। इसका फायदा कांग्रेस को हुआ।

कोरोना के बाद पूरे देश की आर्थिक स्थिति में काफी बदलाव आया। हिमाचल प्रदेश के आय का स्त्रोत पर्यटन है। कोरोनाकाल में ये पूरी तरह ठप पड़ गया था। इसके बावजूद यहां के लोगों को कुछ राहत नहीं मिली। इस बीच, महंगाई और बेरोजगारी भी काफी बढ़ गई। इसके चलते भी लोगों में सरकार के खिलाफ काफी नाराजगी दिखी।

हिमाचल प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे धीरे-धीरे सामने आने लगे हैं. कई सीटों पर कांग्रेस ने जीत हासिल कर ली है. वहीं कई सीटों पर आगे चल रही है. इस बीच हिमाचल प्रदेश के मौजूद सीएम ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि वोट शेयर में ज्यादा अंतर नहीं है. जनता के फैसले का अभिनंदन करता हूं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि हिमाचल की हित की लड़ाई के लिए हर जगह मौजूद रहेंगे. जहां जनता का हित नहीं होगा, आवाज भी उठाएंगे. इसके अलावा सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि मैं अब से थोड़ी देर में राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दूंगा.

Back to top button