Paresh Rawal पर केस दर्ज,बंगालियों पर टिप्पणी करना पड़ा भारी

नई दिल्ली – भाजपा नेता और अभिनेता परेश रावल (Paresh Rawal) की मुश्किलें अब बढ़ सकती है। दरअसल, कोलकाता पुलिस ने बॉलीवुड अभिनेता परेश रावल (actor Paresh Rawal) के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। यह एफआईआर सीपीआई (एम) पश्चिम बंगाल के राज्य सचिव एमडी सलीम की शिकायत के बाद दर्ज की गई है।
बंगालियों के खिलाफ कथित अभद्र भाषा को लेकर कोलकाता पुलिस ने बीजेपी नेता और अभिनेता परेश रावल के खिलाफ प्राथमिकी (FIR) दर्ज की है। सीपीआई (एम) पश्चिम बंगाल के राज्य सचिव एमडी सलीम ने परेश रावल के खिलाफ उनकी “बंगाली विरोधी” टिप्पणी के लिए पुलिस शिकायत दर्ज करवाई थी। सलीम ने आरोप लगाया था कि रावल की टिप्पणी भड़काऊ थी और यह “दंगे भड़का सकती है और बंगाली और अन्य समुदायों के बीच सद्भाव को नष्ट कर सकती है।”
रावल के खिलाफ IPC की धारा 153 (दंगा भड़काने के इरादे से उकसाना), 153A (विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना), 153B (भाषाई या नस्लीय समूहों के अधिकारों से वंचित करना), 504 (भड़काने के इरादे से जानबूझकर अपमान) के 505 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
परेश रावल की बंगालियों पर टिप्पणी तब आई जब वे गुजरात में बीजेपी के लिए प्रचार कर रहे थे. उन्होंने एक भाषण में कहा, “गैस सिलेंडर महंगे हैं लेकिन कीमतें कम हो जाएंगी. लोगों को रोजगार भी मिलेगा, लेकिन अगर रोहिंग्या प्रवासी और बांग्लादेशी आपके आसपास दिल्ली की तरह रहने लगे तो क्या होगा? गैस सिलेंडर का आप क्या करेंगे? बंगालियों के लिए मछली पकाएंगे?” बता दें कि 2 दिसंबर को परेश रावल ने इस विषय पर अपनी राय के लिए माफी मांगी थी। उन्होंने कहा था कि बयान अवैध ‘बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं’ के संदर्भ में था।