x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

बदली गई Adipurush की रिलीज डेट,इस दिन सिनेमाघर में मचाएगी हल्ला


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – फिल्म ‘आदिपुरुष’ 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही थी लेकिन अब डायरेक्टर ओम राउत ने एक सोशल मीडिया पोस्ट करके बताया है कि फिल्म 16 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। फिल्म की रिलीज डेट बदलने का कारण साफ तो नहीं किया गया है, लेकिन ओम ने इस बारे में हिंट जरूर दिया।

प्रभास और सैफ अली खान की ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) पहले 12 जनवरी के दिन रिलीज होने वाली थी। फिल्म के निर्देशक ओम राउत ने एक नोट जारी करते हुए बताया है कि फिल्म अब 16 जून के दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी। ओम राउत ने पोस्ट जारी करते हुए लिखा, ‘जय श्री राम, आदिपुरुष केवल एक फिल्म नहीं, प्रभु श्री राम के प्रति भक्ति व हमारे गौरवशाली इतिहास और संस्कृति के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है।

पोस्ट पढ़कर ऐसा लगता है कि शायद मेकर्स उन खामियों को सुधारना चाहते हैं जिनकी वजह से इस फिल्म को बहुत ज्यादा ट्रोल किया गया है। बता दें कि फिल्म में रावण और हनुमान के लुक समेत तमाम चीजों को ट्रोल किया गया। रिलीज डेट बदली जाने वाली इस पोस्ट पर भी लोगों का रिएक्शन बहुत पॉजिटिव नहीं रहा है।

‘आदिपुरुष’ में प्रभास भगवान श्री राम की भूमिका में दिखाई देंगे। सैफ अली खान फिल्म में रावण का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म में कृति सेनॉन माता सीता और सनी सिंह लक्ष्मण की अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। ‘आदिपुरुष’ की टीम इस प्रोजेक्ट पर दोबारा काम करेगी और सुनने में आ रहा है कि वीएफएक्स पर फिर से करीब 100-150 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। फिल्म को बड़े परदे पर देखने के लिए दर्शक बेहद उत्साहित हैं।

एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा- पहले तो प्रभास अन्ना समेत हर किसी के लुक और कॉस्ट्यूम बदलिए। दूसरे यूजर ने इसी पोस्ट पर कमेंट किया- अच्छा फैसला है। प्लीज वीएफएक्स और कॉन्सेप्ट पर काम कीजिए। बता दें कि फिल्म में किरदारों को लेदर जैसा कॉस्ट्यूम पहनाने पर खूब विवाद हुआ था। इसके अलावा रावण का लुक ट्रोलिंग का सबसे ज्यादा शिकार हुआ।

Back to top button