Close
राजनीति

Gujarat Election 2022: PM मोदी को आदिवासियों ने दिया तोहफा

नई दिल्ली – पीएम मोदी (PM Modi) ने बीजेपी की ओर से मैदान संभालते हुए कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला. दूसरी तरफ कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भी पार्टी के लिए चुनाव प्रचार की कमान संभाली और राज्य में पहली चुनावी रैली की. आप संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) भी सोमवार को गुजरात में रहे.

पीएम ने कहा कि कांग्रेस वाले कह रहे हैं कि मोदी को औकात दिखा देंगे. मुझे क्या क्या कहा मौत का सौदागर, गंदी नाली का कीड़ा कहा, लेकिन मेरी कोई औकात नहीं है, मैं तो केवल जनता का सेवक हूं. मुझे तो गुजरात को विकसित राज्य बनाना है, देश की प्रगति करनी है, जहां जरूरी होगा वहां मैं 24 घंटे काम करूंगा. कांग्रेस तो राज परिवार है, उनके सामने मेरी कोई औकात नहीं है. दरअसल, 12 नवंबर को जब कांग्रेस ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र जारी किया तो मधुसूदन मिस्त्री ने कहा था कि पीएम मोदी को चुनाव में औकात दिखा देंगे. इससे पहले 2007 के गुजरात विधानसभा चुनाव में सोनिया गांधी ने मोदी को मौत का सौदागर कहा था.

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उसके नेता बहुत लंबे समय तक जनजातीय समुदाय को लेकर बेसुध रहे जबकि वे भगवान राम और भगवान कृष्ण के दिनों से देश में रह रहे हैं. कांग्रेस के नेताओं ने सार्वजनिक कार्यक्रमों में पारंपरिक जनजातीय वेशभूषा पहनने को लेकर भी उनका मजाक उड़ाया. कांग्रेस के पिछले उम्मीदवारों ने गुजरात में आदिवासियों को उनके हाल पर छोड़ दिया था, जबकि सत्ता में आने के बाद बीजेपी ने शिक्षा, स्वास्थ्य, कुपोषण और रोजगार जैसे उनके मुद्दों का समाधान किया.

पीएम मोदी ने सोमवार को सुरेंद्रनगर जिले के ध्रांगध्रा, भरुच जिले के जम्बूसर और नवसारी शहर में रैलियों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर कटाक्ष किया. प्रधानमंत्री ने कांग्रेस नेता मधुसूदन मिस्त्री के ‘औकात’ दिखाने वाले बयान और कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में नर्मदा बचाओ आंदोलन की नेता मेधा पाटकर के शामिल होने का मुद्दा जोर शोर से उठाया.

Back to top button