x
खेल

FIFA World Cup Opening Ceremony : कलाकारों के संगीत से शुरू हुआ फीफा विश्व कप


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – फीफा वर्ल्ड कप 2022 कतर में खेला जा रहा है. जहां ट्रॉफी जीतने के लिए 32 टीमें आपस में भिड़ती हुई दिखाई देंगी. सभी टीमों के 8 ग्रुप में बांटा गया है, उसके बाद क्वार्टनफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे. फीफा की ओपनिंग सेरेमनी हो चुकी है. अब पहला मैच कतर और इक्वाडोर के बीच खेला जाएगा.

इस रंगारंग कार्यक्रम में अभिनेत्री और मॉडल नोरा फतेही भी अपनी प्रस्तुती देंगी। इसके अलावा कोरिया का रॉक बैंड BTS भी अपना जलवा बिखेरेगा। वहीं ब्लैक आइड पीज और कोलंबिया के कलाकार जे बाल्विन शामिल ने अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस से शमा बांधेंगे। फीफा विश्व कप का यह ओपनिंग सेरेमनी कतर के अल बायेद स्टेडियम में हुआ है।

पॉप सिंगर शकीरा के सॉन्ग वाका-वाका पर कलाकारों ने डांस परफॉर्म किया। इसके बाद बीटीएस बैंड के जंगकुक ने भी शानदार परफॉर्मेंस दिया। मस्कट ‘लाईब’ ने साउथ कोरियाई बैंड के जंगकुक के साथ-साथ गायक फहद अल कुबैसी का भी स्वागत किया।कतर में होने वाले फीफा वर्ल्ड को लेकर फैंस बहुत ही ज्यादा उत्साहित हैं.

Back to top button