Close
खेल

IND vs NZ Highlights: बारिश की वजह से भारत-न्यूजीलैंड की मैच रद

नई दिल्ली – भारत और न्यूजीलैंड तीन मैचों की सीरीज के पहले टी20 मैच को मूसलाधार बारिश की वजह से बिना कोई गेंद फेंके रद्द करना पड़ा. मैच के लिए टॉस भी नहीं किया जा सका. इस सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या हैं, जबकि कीवी टीम का नेतृत्व केन विलियमसन करेंगे. भारतीय टीम में रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल की अनुपस्थिति से संजु सैमसन, ईशान किशन और उमराम मलिक जैसे खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा.

हार्दिक पंड्या की अगुवआई में भारतीय टीम अब 20 नवंबर को माउंट माऊंगानुइक में दूसरा टी20 मुकाबला खेलेगी. तीसरा और आखिरी टी20 मुकाबला 22 नवंबर को ऑकलैंड में खेला जाएगा. इसके बाद भारतीय टीम तीन वनडे मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी. भारतीय वनडे टीम की अगुवाई शिखर धवन करेंगे. न्यूजीलैंड दौरे पर विराट कोहली और रोहित शर्मा को आराम दिया गया है.

Back to top button