सस्ते लहंगे की वजह से दुल्हन ने तोड़ दी शादी,फिर हुआ बड़ा हंगामा

नई दिल्ली – दूल्हा दुल्हन और पूरा घर ज़ोर शोर से इसकी तैयारियों में लगे रहते हैं. महीनों पहले से शॉपिंग शुरू हो जाती है. हर दुल्हन सबसे खूबसूरत दिखना चाहती है और चाहती है उसका लहंगा सबसे खूबसूरत हो. ऐसा ही कुछ हो रहा था उत्तराखंड के दो परिवारों के बीच लेकिन, खुशियों को एक गलती ने खत्म कर दिया.
अल्मोड़ा (Almora) के रहने वाले दूल्हे ने लखनऊ से दुल्हन के लिए 10 हजार रुपए का लहंगा मंगवाया. लेकिन दुल्हन को सस्ता लहंगा पसंद नहीं आया.इस दौरान दुल्हन ने कहा कि सस्ता लहंगा दिया गया तो दूल्हा बोला की नहीं लखनऊ से स्पेशल मंगवाया है. दूल्हे के पिता ने अपनी होने वाली बहू को मनाने के लिए अपना एटीएम तक दे दिया और बोला की तुम अपनी पसंद का लहंगा ले आना, फिर भी दुल्हन नहीं मानी. पूरा मामला हल्द्वानी कोतवाली पहुंचा, जहां आपसी समझौते के बाद दोनों पक्षों को वापस भेज दिया गया.
दूल्हे के परिवार ने शादी के कार्ड भी छपवा दिए थे. जब दोनों पक्ष थाने पहुंचे तो हंगामा बढ़ गया और बड़ी मुश्किल से पुलिस ने दोनों पक्षों में समझौता करवाया और दोनों पक्ष अपने-अपने घर चले गए. समझौता हो गया और शादी टूट गई.