Close
विश्व

G-20 Summit: ऋषि सुनक ने भारत को 3000 वीजा देने की हरी झंडी दी

नई दिल्ली – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से मुलाकात की। मुलाकात के बाद भारतीय नागरिकों के हक में अच्छी खबर आई। दरअसल, पीएम मोदी से मुलाकात के बाद ऋषि सुनक ने भारत के युवा पेशेवरों को हर साल ब्रिटेन में काम करने के लिए 3,000 वीजा देने की हरी झंडी दे दी है। ब्रिटिश सरकार ने कहा कि भारत इस तरह की योजना से लाभान्वित होने वाला पहला वीजा-राष्ट्रीय देश है।

ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक ने भारत के लिए हर साल 3000 वीजा जारी करने का ऐलान किया है. यह वीजा उन युवाओं को दिया जाएगा, जो भारत से ब्रिटेन जाकर अपना भविष्य संवारना चाहते हैं। ब्रिटेन सरकार की ओर से मिली जानकारी के अनुसार केवल भारत ही ऐसा देश है, जिसको इस योजना का लाभ मिलने जा रहा है। इस योजना को यूके-भारत यंग प्रोफेशनल स्कीम का नाम दिया गया है, जिस पर ब्रिटेन सरकार ने अपनी मुहर लगा दी है। बताया गया कि इस स्कीम के तहत हर साल 3000 भारतीय युवा दो साल के लिए ब्रिटेन में जाकर रह सकते और काम भी कर सकते हैं।

ऋषि सुनक भारतीय मूल के हैं. पूर्व प्रधानमंत्री लिज ट्रस के इस्तीफे के बात सुनक को सत्तारूढं कंजरवेटिव पार्टी का प्रधानमंत्री चुना गया। सुनक के ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनने से भारत में जोरदार खुशियां मनाई गई थी। माना जा रहा है कि सुनक के ब्रिटेन का पीएम बनने से दोनों देशों के संबंधों में नजदीकी आएगी। भारत और ब्रिटेन के बीच रिश्ते के लिहाज से यह योजना काफी महत्वपूर्ण है। ब्रिटेन का भारत के साथ इंडो पैसिफिक रीजन के अन्य देशों की तुलना में कहीं अधिक गहरा संबंध है। ब्रिटेन में तकरीबन एक चौथाई अंतरराष्ट्रीय छात्र भारत के हैं, भारतीय निवेश से यूके में 95 हजार रोजगार का सृजन होता है।

Back to top button