Close
विश्व

तुर्की की राजधानी इस्तांबुल में आतंकवादी किया धमाका,6 लोगो हुई मौत,कई हुए घायल

नई दिल्ली – तुर्की के उपराष्ट्रपति फुआत ओकटे ने प्रारंभिक आंकड़ों का हवाला देते हुए ये बात कही। यह धमाका रविवार दोपहर पैदल यात्री पर्यटक मार्ग इस्तिकलाल के पास हुआ। तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन ने कहा कि विस्फोट से मरने वालों की संख्या बढ़कर छह हो गई है। स्पुतनिक ने ओकटे के हवाले से कहा, हम इसे एक आतंकवादी कृत्य मानते हैं, जिसे एक अपराधी द्वारा अंजाम दिया गया है।

इस्तांबुल के गवर्नर से मिली जानकारी के अनुसार घटना में 53 लोग घायल हुए. कई लोगों के हताहत होने की आशंका है,तुर्की की स्थानीय मीडिया के मुताबिक, यह धमाका राहगीरों से भरी रहने वाली सड़क पर हुआ। इस धमाके के बाद के कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों और एंबुलेंस को घटनास्थल की ओर जाते देखा जा सकता है। इस्तांबुल के गवर्नर ने एक ट्वीट में कहा कि शहर में विस्फोट में कुछ लोगों की मौत हुई और कई घायल हुए हैं।

तुर्की के उपराष्ट्रपति फुआत ओकटे ने प्रारंभिक आंकड़ों का हवाला देते हुए ये बात कही। यह धमाका रविवार दोपहर पैदल यात्री पर्यटक मार्ग इस्तिकलाल के पास हुआ। तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन ने कहा कि विस्फोट से मरने वालों की संख्या बढ़कर छह हो गई है। स्पुतनिक ने ओकटे के हवाले से कहा, हम इसे एक आतंकवादी कृत्य मानते हैं, जिसे एक अपराधी द्वारा अंजाम दिया गया है। एक महिला ने बम धमाके को अंजाम दिया। वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि घायलों की संख्या 53 से बढ़कर 81 हो गई है, जिनमें से दो की हालत गंभीर है।

Back to top button