Gujarat Election: भाजपा की उम्मीदवार जिग्नाबेन पंड्या ने चुनाव लड़से किया इनकार
नई दिल्ली – गुजरात में भाजपा राज्य की 182 विधानसभा सीटों में से एक सीट ऐसी भी है जहां भाजपा की तरफ से प्रत्याशी बनाए गए नेता ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है,गुजरात की वाधवान विधानसभा सीट से भाजपा ने जिग्ना पंड्या को अपना प्रत्याशी घोषित किया था हालांकि उन्होंने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। अब भाजपा इस सीट प किसी अन्य प्रत्याशी की घोषणा करेगी।
सुरेन्द्रनगर जिले की वढवाण सीट से भाजपा उम्मीदवार जिग्नाबेन पंड्या ने चुनाव लड़ने से इनकार किया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल को पत्र लिखकर उन्होंने अपनी मंशा जाहिर की है। पत्र में उन्होंने बताया कि वे 20 वर्षों से पार्टी की कार्यकर्ता हैं। वढवाण विधानसभा सीट के लिए पार्टी की ओर से उन्हें उम्मीदवार बनाए जाने पर वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा के प्रति आभार जताती हैं। इसके साथ वे जीवन भर भाजपा के लिए काम करती रहेंगी।
जिग्नाबेन द्वारा लिखे गए पत्र में पीएम मोदी और भाजपा को धन्यवाद करते हुए कहा गया है कि वह पूरी जिंदगी भाजपा के लिए काम करेंगी। इस पत्र में उन्होंने किसी अन्य नेता को वाधवान विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाने की अपील की है। उनके इस फैसले के पीछे पार्टी की ओर से टिकट वापस मांगा जाना है। समग्र सौराष्ट्र में सतवारा समाज को एक भी टिकट नहीं मिलने के कारण इस सीट से सतवारा समाज के किसी व्यक्ति को मैदान में उतारे जाने की प्रबल संभावना जताई जा रही है।