x
खेल

PAK vs ENG: कल फाइनल के लिए आमने सामने होंगे पाकिस्तान और इंग्लैंड -देखे


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – दोनों ही टीमों के पास दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने का मौका होगा. पाकिस्तान ने 2009 में तो वहीं इंग्लैंड ने 2010 में पहली बार इस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया था. इसके बाद से दोनों ही टीमें एक भी बार यह टूर्नामेंट अपने नाम नहीं कर सकी हैं. आइए जानते हैं फाइनल मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी तमाम अहम बातें.

फाइनल मुकाबला भारतीय समयानुसार 13 नवंबर (रविवार) को दोपहर 1:30 बजे से शुरू होना है. इस मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. इसके अलावा डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर इसका लाइव स्ट्रीमिंग भी देखा जा सकता है. हालांकि लाइव स्ट्रीमिंग के लिए सब्सक्रिप्शन होना अनिवार्य है.

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच अब तक कुल 28 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इसमें से 18 मैचों में इंग्लैंड ने जीत हासिल करते हुए अपना दबदबा साबित किया है. पाकिस्तान को नौ मैचों में जीत मिली है जबकि एक मैच का परिणाम नहीं निकल सका है. टी20 वर्ल्ड कप की बात करें तो अब तक केवल दो ही बार दोनों टीमों की भिड़ंत हुई है. इंग्लैंड ने दोनों ही बार जीत हासिल की है.

Back to top button