x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

शाहरुख खान को एयरपोर्ट कस्‍टम ने रोका,हुई घंटे तक पूछताछ


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – हाल ही में शाहरुख दुबई में एक अवॉर्ड शो में शिरकत करने पहुंचे थे. वहां उन्होंने अपने खास अंदाज से सभी का दिल भी जीत लिया था. लेकिन दुबई से लौटते हुए उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर रोक लिया गया. बीती रात शाहरुख जब अपनी टीम के साथ मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे तो उनके साथ पूछताछ की गई.

शाहरुख और उनकी मैनेजर पूजा ददलानी को घंटे भर बाद एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए देखा गया। जबकि उनके बॉडीगार्ड रवि और टीम को कस्टम ने पकड़ रखा था। मामला लाखों रुपये की कीमती की घड़ियों को भारत लाने और इसके लिए कस्टम ड्यूटी नहीं चुकाने का है। पूछताछ के बाद सुबह करीब 5 बजे जुर्माना के तौर पर 6.83 लाख रुपये भरने के बाद सभी को छोड़ा गया है.

कस्टम ऑफिसर्स ने एयरपोर्ट पर रोकर उनसे एक घंटे तक पूछताछ की. मिली जानकारी के अनुसार सुपरस्टार के पास महंगी घड़ियों के कवर थे जिनकी कीमत 18 लाख रुपये थी. जिसके लिए उन्हें 6.83 लाख कस्टम ड्यूटी भरनी पड़ी. माना जा रहा है कि शाहरुख खान प्राइवेट चार्टर्ड प्लेन से आए थे. जिसके बाद एक्टर को T 3 टर्मिनल पर उन्हें रोका गया.

शाहरुख खान अपनी टीम के साथ प्राइवेट चार्टर प्‍लेन VTR – SG से मुंबई लौटे थे। वह दुबई में एक बुक लॉन्च इवेंट में पहुंचे थे.एयरपोर्ट के T3 टर्मिनल पर रात करीब साढ़े 12 बजे रेड चैनल पार करते वक्‍त शाहरुख और उनकी टीम के बैग में कस्‍टम के अध‍िकारियों ने करीब 18 लाख रुपये की कीमती घड़ियां पाईं।बैग में कई घड़‍ियों के खाली डब्‍बे भी थे। इन सब की कस्‍टम ड्यूटी नहीं भरी गई थी, लिहाजा शाहरुख समेत उनकी टीम को पूछताछ के लिए बिठा लिया गया.

Back to top button