नई दिल्ली – सरकार ने 10 साल में आधार को अपडेट ( Aadhaar Update) करवाना अनिवार्य कर दिया है। सरकार ने आधार नियम में संशोधन किये हैं। इसके तहत आधार संख्या प्राप्त करने से 10 साल पूरा होने के बाद कम-से-कम एक बार संबंधित दस्तावेजों का अपडेट कराना जरूरी होगा। इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की ओर से जारी गजट पत्र में इससे जुड़ी अधिसूचना जारी की गई है।
#AadhaarForElderly
You can easily Update Demographic Details (Name, DoB, Gender, Address) online.To update your Aadhaar online, click: https://t.co/CbzsDIkiMS @GoI_MeitY @_DigitalIndia @mygovindia pic.twitter.com/KJo0PkoF02
— Aadhaar (@UIDAI) October 10, 2022
नोटिफिकेशन के अनुसार अगर आपका आधार 10 साल या इससे ज्यादा पुरानी है तो आपके लिए इसे अपडेट कराना अनिवार्य होगा। इसके लिए आपको आइडेंटिटी प्रूफ (Identity Proof) और एड्रेस प्रूफ (Address Proof) देना होगा। आधार कार्ड UIDAI द्वारा जारी किया गया एक 12 अंकों का यूनिक नंबर है। इसमें आपका नाम, बर्थ डेट, आधार नंबर, फोटो और बायोमेट्रिक डेटा जैसी सभी तमाम जानकारी होती हैं। आधार का इस्तेमाल कहीं भी पहचान पत्र के रूप में किया जा सकता है। ध्यान रहे कि आधार कार्ड नागरिकता का प्रमाण (Citizenship Proof) नहीं है।
लोगों की आसानी के लिए यूआईडीएआई एक नई सुविधा लेकर आया है। यह माय आधार पोर्टल पर ‘डॉक्यूमेंट्स अपडेट’ लेकर आया है। इस सुविधा का उपयोग माय आधार पोर्टल और माय आधार ऐप के माध्यम से ऑनलाइन किया जा सकता है। संबंधित व्यक्ति इस सुविधा का लाभ उठाने के लिये किसी भी आधार नामांकन केंद्र पर भी जा सकते हैं।