Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

जान्हवी कपूर हुई अब्दु रोजिक के प्यार में पागल,दिया अपना नंबर -वीडियो

मुंबई – ‘बिग-बॉस’ शो को हर एपिसोड रोमांचक होता जा रहा है। इस शो में अब्दु ने लाखों लोगों पर अपना जादू चला रखा है। घर में कोई भी स्टार आता है वो अब्दु रोजिक (Abdu Rozik) पर फिदा हो जाता है और इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिलेगा।

‘बिग-बॉस’ (Bigg Boss) के नए प्रोमो को कलर्स टीवी (Colors Tv) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इसमें आप देख सकते हैं जाहन्वी कपूर और सनी कौशल एंट्री करते हैं और वो फिर अब्दु से कहती हैं कि, ‘अब्दु मैं कैसी लग रही हूं?’ इसके जवाब में अब्दु कहते हैं कि, ‘आप बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं’। इस बार घर में फिल्म ‘मिली’ (Mili) के स्टार जाहन्वी कपूर (Janhvi Kapoor) और सनी कौशल (Sunny Kaushal) आ रहे हैं, जिनका प्रोमो भी जारी हो गया है।

इसके बाद वो अब्दु से कहती हैं कि, आपका फोन नंबर भी मुझे याद हो गया है।’ (5500) जाहन्वी कपूर (Janhvi Kapoor) इसके बाद अब्दु रोजिक के काम में अपना नंबर बताती हैं और कहती हैं आपको मेरा नंबर याद रहेगा, इसके बाद अब्दु रोजिक कहते हैं कि, ‘मैं कॉल करुंगा।’ जाहन्वी कपूर और अब्दु रोजिक का ये प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस इस वीडियो को देखने के बाद जमकर कमेंट कर रहे हैं और इस इंटरनेट पर खूब वायरल भी कर रहे हैं।

Back to top button