मुंबई – लॉकडाउन के बावजूद भी दुनिया भर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे थे तो दूसरी तरफ लॉकडाउन के चलते लोग अपनी आजीविका चलाने के लिए संघर्ष करते हुए दिख रहे हैं, जिनकी कई तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुईं थी, जिन्होंने देश को हिला कर रख दिया था। देश भर की समस्याओं को बताने के लिए फिल्म निर्माता और निर्देशक मधुर भंडारकर ने फिल्म बनाई है।
डायरेक्टर मधुर भंडारकर (Madhur Bhandarkar) की फिल्म ‘इंडिया लॉकडाउन’ का टीजर जारी कर दिया गया है,ये फिल्म कोरोना महामारी के समय देश के बदतर हालातों की कहानी पर आधारित है। फिल्म का टीजर बेहद खौफनाक है जिसमें जनता भारत बंद के बाद पैदल घरों को लौटने और रोजी-रोटी की तलाश में भटकने को मजबूर नजर आ रही है।
टीजर ने कोरोना महामारी के समय मिले सारे जख्म ताजा कर दिए हैं, फिल्म के टीजर में 21 दिनों के लिए किए भारत बंद के एलान का खौफनाक नजारा देखने को मिला है. टीजर की शुरुआत में बताया जाता है, 24 मार्च 2020 को जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिनों के लिए देशभर में लॉकडाउन की घोषणा कर दी थी।इसके बाद हालात भगदड़ वाले हो गए थे. बड़े-बड़े शहरों से मजदूरों का पलायन शुरू हो गया था,इस भारत बंद से दिहाड़ी मजदूर और सेक्स वर्कर्स की कमाई पर सीधे असर पड़ा था जिनकी कहानी फिल्म में दिखाई जाएगी।