x
राजनीति

हिमांशु व्यास कांग्रेस का साथ छोड़ BJP में हुए शामिल,कांग्रेस बड़ा झटका


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हिमांशु व्यास ने कांग्रेस सचिव के पद से इस्तीफा देने के बाद कुछ घंटे बाद बीजेपी में शामिल हो गए. बीजेपी में शामिल होने के बाद हिमांशु व्यास ने गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की, इस दौरान गुजरात बीजेपी अध्यक्ष सीआर पाटिल ने उनका स्वागत किया.

हिमांशु व्यास गुजरात में प्रभारी पद पर थे, उन्होंने शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को पत्र लिखकर अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद हिमांशु व्यास ने कहा था कि कांग्रेस में मुझे अहमियत नहीं दी जाती और न ही हमारी बात सुनी जाती है.उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली में राहुल गांधी से काफी कम लोग मिल पाते हैं। उनसे मुलाकात करना काफी मुश्किल है.

कांग्रेस में नए लोग नेता बन गए और जिन्होंने जिंदगी भर काम किया उन्हें कुछ नहीं मिला. हमारी अंतर आत्मा ने आवाज दी कि इस्तीफा दो और फिर मैंने बीजेपी नेताओं से बात की. फिर आज मैंने सीआर पाटिल की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुआ.

कांग्रेस में लीडरशिप और संगठन में कम्युनिकेशन नहीं है. जो लोग जिंदगी देकर पार्टी के लिए काम करते हैं उनकी उपोयिगिता कम हो गई है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि गुजरात में बीजेपी जीत रही है और फिर से सरकार बनने वाली है. वहीं हिमांशु व्यास ने गुजरात में आम आदमी पार्टी की एंट्री पर कहा कि आप के आने से कांग्रेस को नुकसान है.

Back to top button