Close
राजनीति

गुजरात में AAP ने ईशुदान गढ़वी को चुना मुख्य मंत्री पद के लिए

गुजरात – आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपने मुख्यमंत्री कैंडिडेट के नाम की घोषणा कर दी है। केजरीवाल ने ऐलान किया कि ईसुदान गढ़वी (Isudan Gadhvi) गुजरात में आम आदमी पार्टी के सीएम उम्मीदवार होंगे। गुजरात में ईशुदन गढ़वी पार्टी के लिए मुख्यमंत्री पद का चेहरा होंगे। बता दें कि पंजाब की तर्ज पर ही केजरीवाल ने पिछले हफ्ते ही गुजरात के लोगों से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार का नाम तय करने की अपील की थी।

कार्यक्रम में इसुदान गढ़वी के परिजन भी पहुंच चुके हैं जहां आप के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा होनी है. इस कार्यक्रम में जीससदान गढ़वी के परिवार के सदस्य भी पहुंचे हैं और अरविंद केजरीवाल भी कार्यक्रम स्थल पर पहुंच चुके हैं. गुजरात में आम आदमी पार्टी का सीएम उम्मीदवार कौन होगा, इस पर अभी तक सस्पेंस खत्म हो गया है।

अरविंद केजरीवाल ने सबसे पहले मंच से मोरबी त्रासदी में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दी। फिर उन्होंने कहा कि हम एक कमरे में बैठकर फैसला नहीं करते। दिल्ली हो या पंजाब का सीएम भी जनता ही तय करती थी। पंजाब की जनता ने भागवत मान को मुख्यमंत्री बनाया। केजरीवाल ने कहा कि गुजरात में सभी चुनाव गलत होंगे और आप सरकार बनाएगी। इसके साथ ही केजरीवाल ने ईशुदान गढ़वी को सीएम घोषित किया।

40 साल के ईशुदान गढ़वी का जन्म 10 जनवरी 1982 को गुजरात के देवभूमि द्वारका जिले में हुआ था। उन्होंने गुजरात विद्यापीठ से पत्रकारिता एवं जनसंप्रेषण में मास्टर्स की डिग्री ली है। पत्रकारिता के अपने शुरुआती दिनों में वह दूरदर्शन के लोकप्रिय कार्यक्रम योजना में भी काम किया। उन्होंने बतौर रिपोर्टर कई बड़े घोटालों का पर्दाफाश किया था, जिसके बाद गुजरात सरकार ने ऐक्शन लिया था। गढ़वी को एक निडर पत्रकार के रूप में जाना जाता था। फिलहाल वह पार्टी के महासचिव और राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य हैं।

अरविंद केजरीवाल ने कहा, गुजरात के ईशुदान गढ़वी को 73 फीसदी वोट मिले हैं. 16 लाख से ज्यादा लोगों ने वोट किया। गुजरात में सीएम के तौर पर अपना चेहरा सामने आते ही ईशुदान की आंखों में आंसू आ गए। उन्होंने अपने परिवार का आशीर्वाद लिया।

29 अक्टूबर को, केजरीवाल ने लोगों से एसएमएस, व्हाट्सएप, वॉयस मेल और ई-मेल के माध्यम से पार्टी से संपर्क करने और उन्हें यह बताने की अपील की कि राज्य में पार्टी का मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार कौन होना चाहिए।

Back to top button