मुंबई – शाहरुख खान लंबे वक्त के बाद अपकमिंग फिल्म पठान से सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करने जा रहे हैं। पठान फिल्म को लेकर इंटरनेट पर काफी बज देखने को मिल रहा है। किंग खान के बर्थडे के मौके पर उनके फैंस काफी एक्साइटेड दिखाई दे रहे हैं। शाहरुख खान के घर ‘मन्नत’ के बाहर भारी तादाद में फैंस जमा हैं और शाहरुख ने भी देर रात फैंस को अपना दीदार कराया। इतना ही नहीं शाहरुख खान के 57वें बर्थडे पर यानि आज (2 नवंबर) को पठान का टीजर रिलीज किया गया है।
फाइटर जेट से लेकर Racing Cars तक और सुपर बाइक्स के लेकर हैलिकॉप्टर्स तक, शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म में सिद्धार्थ आनंद ने सब कुछ इस्तेमाल किया है। ‘वॉर’ और ‘बैंग बैंग’ जैसी फिल्में बना चुके सिद्धार्थ आनंद ने इस फिल्म में शाहरुख खान को ऐसे अवतार में पेश किया है जैसे शायद उन्हें पहले कभी नहीं देखा गया।
Apni kursi ki peti baandh lijiye…#PathaanTeaser OUT NOW! Celebrate #Pathaan with #YRF50 only at a big screen near you on 25th January, 2023. Releasing in Hindi, Tamil and Telugu. @deepikapadukone | @TheJohnAbraham | #SiddharthAnand | @yrf pic.twitter.com/eZ0TojKGga
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) November 2, 2022
पठान के टीजर में वीएफएक्स और एक्शन का जबरदस्त कॉम्बिनेशन देखने को मिल रहा है. फिल्म 3 भाषाओं- हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होने वालाी है,मेकर्स ‘पठान’ की ग्रैंड झलक टीजर में नजर आ रही है। इस फिल्म के डायरेटर सिद्धार्थ आनंद हैं. फिल्म में शाहरुख खान के अलावा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम अहम भूमिकाओं में हैं।
टीजर वीडियो में दीपिका पादुकोण जहां ग्लैमर का तड़का लगाती नजर आती हैं वहीं जॉन अब्राहम एक्शन के तूफान में बिजली की कड़का देते हैं। फिल्म के टीजर में कुछ जगह ‘धूम’ और ‘वॉर’ जैसी फीलिंग जरूर आती है, लेकिन ऐसा शायद गाड़ियों और कारों के इस्तेमाल की वजह से है। लेकिन कहना होगा कि शाहरुख खान के बर्थडे पर इससे बड़ा तोहफा शायद किंग खान के फैंस के लिए कुछ नहीं हो सकता था।