x
भारत

मध्यप्रदेश के जबलपुर में 4.5 की तीव्रता से आया भूकंप, दहशत में लोग


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः मध्य प्रदेश के जबलपुर में मंगलवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब शहर में अचानक भूकंप के झटके महसूस किये गए।ध्यप्रदेश के भूकंप के संवेदनशील जोन जबलपुर में एक बार फिर धरती हिलने से लोग सहम गए। सुबह करीब 8.45 बजे भूकंप के 4.5 कीतीव्रता के झटके महसूस किए गए। जबलपुर संभाग के कई जिलों में इसका असर हुआ। शहर से करीब 35 किमी दूर इसका केंद्र बताया गया है इसका हाइपोसेंटर 10 किमी गहराई पर था।अनुसार भूकंप के झटके हल्के थे और जानमाल के नुकसान या किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। भूकंप के झटकों की सूचना के बाद प्रशासन भी अलर्ट हो गया।

उल्लेखनीय है कि जबलपुर भूकंप के संवेदनशील जोन के तहत आता है। भू वैज्ञानिकों मुताबिक यहां भूकंप आने की आशंकाएं अन्य जगहों की अपेक्षा कहीं ज्यादा रहती हैं।यहां पर लगातार भूकंप के झटके लगते रहे हैं। भूकंप का केंद्र जबलपुर से 35 किलोमीटर दूर मंडला रोड पर बताया गया है। वहीं , मालूम हो कि इसके पहले भी वर्ष 1997 में हुए भूकंप के तेज झटके लगे थे जिसका केंद्र भी मंडला रोड पर कोसमघाट के पास हीं था।इससे डिंडोरी, जबलपुर, मंडला, अनूपपुर, बालाघाट, उमरिया जिले प्रभावित होने की खबर है ऐसे में SDRF को अलर्ट कर दिया गया है।ऊंची इमारतों में बैठे लोगों को इस भूकंप का अहसास ज्यादा हुआ और स्पष्ट रूप से धरती के हिलने के एहसास से लोग हैरान थे तभी थोड़ी देर में सोशल मीडिया पर भी लोगों ने भूकंप के झटके लगने की सूचना का जिक्र करना शुरू कर दिया।

अनुसार भूचाल या भूकंप धरती की सतह के हिलने को कहते हैं। यह पृथ्वी के स्थलमण्डल में होने वाले ऊर्जा के अचानक मुक्त हो जाने के कारण उत्पन्न होने वाली भूकंपीय तरंगों की वजह से होता है। मालूम हो कि भूकंप अचानक बिना किसी चेतावनी के किसी भी समय आता है। भूकंप वह घटना है जिसके द्वारा भूपटल मे हलचल पैदा होती है जिससे कंपन पैदा होता जो कंपन तरंग के रूप मे होता है।25 साल पहले ज़बरदस्त भूकंप से दहलने वाले जबलपुर में इससे पहले 20 जून 2022 की आधी रात को भी भूकंप के झटके मेहसूस किये जा चुके हैं। भूमि में आंतरिक हलचल का असर 80.36 किलोमीटर के क्षेत्रफल तक हुआ है। विशेषज्ञों का मानना है आम तौर पर मानसून के दौरान इस तरह के मामले सामने आते हैं। लोग यह समझने में लगे रहे कि यह सचमुच में भूकंप का झटका था या उन्हें कुछ भ्रांति हुई।

Back to top button