मुंबई : दिवाली के मौके पर अक्षय कुमार ने फैंस को शानदार तोहफा दिया है उनकी स्टारर फिल्म ‘राम सेतु’ (Ram Setu) 25 अक्टूबर को सिनेमा घर में रिलीज हुई। वहीं, अब फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है।निर्देशक अभिषेक शर्मा की अक्षय कुमार अभिनीत रामसेतु भले ही दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में दर्शकों के बीच है, लेकिन रामसेतु हमेशा से धार्मिक आस्था रखने वालों, पुरातत्वविदों और इतिहासकारों में चर्चा का विषय रहा है।अक्षय कुमार, जैकलीन फर्नांडीस और नुसरत भरूचा की फिल्म ‘राम सेतु’ (Ram Setu) पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है।फिल्म ‘राम सेतु’ में अक्षय कुमार आर्यन कुलश्रेष्ठ के किरदार में हैं, जबकि आर्यन की पत्नी गायत्री के किरदार में नुसरत भरूचा निभा रही हैं। वहीं जैकलीन फर्नांडिस इनवॉरेनमेंटल साइंटिस्ट के किरदार में हैं। इस फिल्म के नाम से ही साफ है कि यह फिल्म भगवान राम के नाम के आसपास ही घूमती नजर आती है।
रामसेतु को एडम ब्रिज के नाम से भी जाना जाता है। भारत के दक्षिण-पूर्वी तट पर रामेश्वरम और श्रीलंका के उत्तर-पश्चिम तट के मन्नार द्वीप के बीच 48 किलोमीटर लंबी रेंज है। इसके बारे में हिंदू पौराणिक कथाओं में भगवान राम और उनकी सेना द्वारा लंका पार करने और रावण से युद्ध करने के लिए बनाए गए सेतु अर्थात पुल के रूप में उल्लेख है। वहीं, इस्लामिक कथाओं के अनुसार एडम अर्थात आदम ने इस पुल का इस्तेमाल आदम की चोटी तक पहुंचने के लिए किया था। वैज्ञानिकों के अनुसार रामसेतु एक कुदरती संरचना है, लेकिन बीते कई सालों से सबूत पेश कर दावा किया जा रहा है कि यह प्राकृतिक नहीं, बल्कि भगवान राम द्वारा बनाया गया है।
इस फिल्म की सबसे बड़ी मजबूती है कि इस फिल्म से श्रीराम का नाम जुड़ा है और यही इस फिल्म की इकलौती मजबूती है. इस फिल्म की सबसे बड़ी कमी है कहानी और स्क्रीनप्ले जो और बेहतर हो सकता है. काफी बेहतर हो सकता था. कहीं-कहीं फिल्म डॉक्यूमेंट्री लगती है. फिल्म में एंटरटेनमेंट की कमी लगती है. कहानी को थोड़ा और अच्छे से कहा जाता तो आप इस फिल्म से और जुड़ते. यहां तक कि क्लाइमैक्स वाला सीन भी आपको उस तरह से बांध नहीं पाता. वैसे इमोशन नहीं जगा पाता जैसी आप उम्मीद करते हैं.बता दें कि 2022 में लगातार तीन फ्लॉप फिल्म देने के बाद यह अक्षय कुमार की साल की आखिरी कोशिश रही है जो काफी हद तक सफल मानी जा रही है। पहले दिन की कमाई के बाद अब कयास लगाए जा रहे है भाई दूज की छुट्टी और वीकेंड पर राम सेतु के कलेक्शन में काफी इजाफा देखने को मिलेगा।