x
विश्व

राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने रचा इतिहास,तीसरी बार बने चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के नेता


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग तीसरी बार कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइन के जनरल सेक्रेटरी चुन लिए गए हैं. चीन के सबसे बड़े नेता और CCP के संस्थापक माओ-त्से-तुंग के बाद जिनपिंग तीसरी बार नियुक्त होने वाले चीन के दूसरे शख्स बन गए हैं.चीन के प्रेसिडेंट शी जिनपिंग ने रविवार को इतिहास रच दिया. शी जिनपिंग तीसरी बार कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना के जनरल सेक्रेटरी चुने गए हैं. CPC के संस्थापक माओ त्से तुंग के बाद शी जिनपिंग पहले ऐसे नेता बन गए हैं जिन्हें लगातार तीसरी बार चीन की बागडोर संभालने जिम्मेदारी दी गई है.इस समिति का कार्यकाल दो बार से ज्यादा नहीं बढ़ाया जा सकता. इसमें रिटायरमेंट की उम्र भी 68 साल निर्धारित थी. लेकिन जिनपिंग 69 साल की उम्र होने के बावजूद इस पद पर काबिज हैं. फिर से 5 साल के लिए चुने जाने के बाद संभावना जताई जा रही है कि शी जिनपिंग आजीवन इस पद पर बने रहेंगे.

रविवार की सुबह 69 साल के शी जिनपिंग को 7 सदस्यीय स्टैंडिंग कमेटी ने तीसरी बार 5 साल के लिए चुना है. जानकारी के मुताबिक स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों में ज्यादातर लोग जिनपिंग के समर्थक बताए गए हैं. बता दें कि चीन में कम्युनिस्ट पार्टी का जनरल सेक्रेटरी ही उच्च संवैधानिक प्रमुख के पद पर काबिज होता है. वही देश का प्रेसिडेंट और सेट्रल मिलिटरी कमेटी का हेड भी होता है. सात सदस्यीय स्टैंडिंग कमेटी ने तीसरी बार शी जिनपिंग का चुनाव कर मीडिया से कहा कि यह एक नए युग की शुरुआत है.इसके साथ ही उन्‍होंने असाधारण तौर पर बतौर राष्‍ट्रपति तीसरा कार्यकाल भी अपने लिए सुरक्षित कर लिया है। यह पहला मौका है जब चीन में किसी राष्‍ट्रपति को तीसरा कार्यकाल दिया जाएगा। मार्च 2023 में जिनपिंग को राष्‍ट्रपति पद के लिए चुने जाने की औपचारिकता की जायेगी। जिनपिंग ने इसके साथ ही अपने लिए उस टीम का चुनाव भी कर दिया है जो अगले पांच सालों तक हर बड़े फैसले में उनका साथ देगी।

कार्यक्रम में COVID-19 का प्रबंधन अच्छी तरह से करने के लिए शी जिनपिंग की तारीफ की गई. इस दौरान यह प्रस्ताव लाया गया कि चीन ताइवान को अपने देश का हिस्सा मानाता है और इसलिए ताइवान की स्वतंत्रता का हमेशा विरोध किया जाएगा. इस 20वीं कांग्रेस से पहले बीजिंग में शी की सड़कों पर जिनपिंग के विरोध में बैनर लड़के भी देखे गए. जिनपिंग ने बीजिंग के ग्रेट हॉल ऑफ पीपुल में मौजूद जर्नलिस्‍ट्स के कहा, ‘मैं पार्टी के सभी सदस्‍यों का तहेदिल से शुक्रिया अदा करता हूं कि उन्‍होंने मुझमें और मेरे साथियों में अपना भरोसा जताया।’ जिनपिंग की सपोर्ट टीम में प्रधानमंत्री ली कियांग, ली शी, डिंग ज़ुएक्सियांग और काई क्यूई को जगह दी गई है।

Back to top button