x
भारत

अयोध्या दीपोत्सव : आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भगवान रामलाल के दर पर दीपोत्सव मनाने के लिए जायेंगे


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः दिवाली के मौके पर पीएम मोदी आज अयोध्या में भगवान श्री राम लला विराजमान की पूजा करेंगे।दीपोत्सव के दौरान विभिन्न राज्यों के विभिन्न नृत्य रूपों के साथ पांच एनिमेटेड झांकियां और 11 रामलीला झांकियां भी प्रदर्शित की जाएंगी.अयोध्या में दीपावली समारोह के अंतर्गत आज यहां भव्य दीपोत्सव मनाया जाएगा जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस मौके पर मोदी का स्वागत और अभिनंदन करेंगे।स्थानीय लोग और पर्यटक दीपोत्सव समारोह के लिए काफी उत्साहित हैं.दीपोत्सव के लिए दीये सजाने के लिए स्वयंसेवक सुबह से ही राम की पैड़ी पर तैयार हैं. लता मंगेशकर चौराहे के पास एक टावर से दो पुलिसकर्मी राम की पैड़ी के आसपास के घटनाक्रम पर कड़ी नजर रखे हुए हैं. वहीं हनुमानगढ़ी से राम की पैड़ी तक जाने वाली सड़क पर बैरिकेड लगा दिए गए हैं.

राम मंदिर को लेकर हुए आंदोलन से पहले और बाद तक उनका खास जुड़ाव यहां से रहा है. मोदी अर्काइव ट्वीटर हैंडल से उनके पुराने सफर को याद किया है. इसमें पीएम मोदी की पुरानी तस्वीरों को भी साझा किया गया है. सोमनाथ से अयोध्या तक राम रथ यात्रा 25 सितंबर 1990 को शुरू हुई थी.26 नवंबर 1992 को कश्मीर के लाल चौक पर मोदी ने तिरंगा फहरा कर एकता यात्रा का समापन किया. 14 जनवरी को अयोध्या राम जन्मभूमि में भगवान श्रीराम का आशीर्वाद लेने के तुरंत बाद मोदी ने कसम खाई थी कि “मैं तभी लौटूंगा जब राम मंदिर निर्माण शुरू होगा”.इस बीच सीएम योगी ने रविवार की सुबह ट्वीट किया, ‘भारत की अस्मिता एवं सनातन आस्था के मान-बिंदुओं के पुरातन गौरव को सतत पुनर्स्थापित कर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रभु श्रीराम एवं माता जानकी के पावन धाम अयोध्या में आयोजित ‘भव्य-दिव्य दीपोत्सव-2022′ में हृदय से स्वागत-अभिनंदन.’

एक दिन पहले दीपोत्सव का अनुभव लेने के लिए शनिवार शाम को बड़ी संख्या में लोग राम की पैड़ी पहुंचे। दीपोत्सव के आयोजकों ने बताया कि स्वयंसेवकों को एक वर्ग में मिट्टी के 256 दीये लगाने हैं और दो चौकों के बीच की दूरी लगभग दो से तीन फीट की होगी।अयोध्या में सभी मेहमान दीपोत्सव के लिए पहुंच चुके हैं. अब कोई और मेहमान यहां नहीं आ सकेगा. सिर्फ पीएम का इंतजार है.

Back to top button