Dhanteras 2022 Special Gold Offer : धनतेरस के लिये बाजारों में कल से ख़ास तैयारिया शुरू हुई
नई दिल्ली : देश के हर शहर के अलग-अलग इलाकों में धनतेरस बाजार सज गया है. बाजार में खरीदारों की भारी भीड़ पहुंच रही है. उम्मीद है कि आज अधिक से अधिक खरीदार सोने-चांदी के आभूषण खरीदने के लिए दुकान पर जाएंगे। यही वजह है कि दिल्ली के सबसे बड़े और मशहूर ज्वैलरी बाजार कूचा महाजनी और दरीबा कलां में भी बाउंसरों की ड्यूटी लगानी पड़ी. इस साल का धनतेरस कारोबारियों के लिए कुछ खास है. दो साल तक कोरोना के साये में त्योहार मनाने के बाद पहली बार लोग खुले मन से त्योहार मना रहे हैं.
शहर के बाजारों में धनतेरस की तैयारियां शुरू हो गई हैं. यह आभूषण और मिट्टी के बर्तनों के बाजारों में बहुत लोकप्रिय है। व्यापारी अपने प्रतिष्ठानों को नए-नए सामानों से सजाने में लगे हैं। नए फैंसी बर्तनों की बात हो, आभूषणों का चलन हो या चांदी के सिक्के, व्यापारियों ने धनतेरस की तैयारी शुरू कर दी है। सर्राफा कारोबारी बृजेश के मुताबिक धनतेरस की तैयारियों में शहर का सर्राफा बाजार सक्रिय है। चहल-पहल वाली दुकानों से लेकर आकर्षक गहनों तक सर्राफा बाजार शहरवासियों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए पूरी तरह तैयार है। पारंपरिक तरीके से सोने-चांदी के सिक्के, चांदी के बर्तन और अन्य आकर्षक आभूषण खरीदने के लिए व्यापारियों की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है.
गोयल का कहना है कि धनतेरस पर हल्के आभूषणों की मांग रहेगी. उनका कहना है कि इस बार धनतेरस के लिए ज्वैलर्स ने लाइट ज्वैलरी डिजाइन की है. फिलहाल ईयर बन्स और ईयररिंग्स को इस तरह से डिजाइन किया जा रहा है कि इन्हें करीब पांच ग्राम वजन में बनाया जा सके.ऐसी ज्वैलरी भी ग्राहकों को पसंद आती है और उनकी जेब पर भी ज्यादा बोझ नहीं पड़ता है.दौलतगंज के बर्तन कारोबारी अजय अग्रवाल के मुताबिक धनतेरस में ज्यादातर लोग स्टील के बर्तन खरीदते हैं. इस बार उत्तरा बाजार के बाजार में साधारण बर्तनों के साथ स्टील से बने कुछ फैंसी बर्तन मंगवाए गए. लोग इस किरदार को इसलिए पसंद करते हैं क्योंकि यह आकर्षक होने के साथ-साथ टिकाऊ भी है.