Mumbai Drugs Case: आर्यन खान को झूठे ड्रग्स मामले में फसाया गया

मुंबई – शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को पिछले साल 2 अक्टूबर को मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज से एनसीबी (NCB) की टीम ने गिरफ्तार किया था। इस दौरान आर्यन पर ड्रग्स लेने का आरोप लगा था। गिरफ्तारी के बाद स्टारकिड को कई दिनों तक जेल में भी रहना पड़ा था। अब आर्यन खान ड्रग्स केस में एक नया एंगल सामने आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी एनसीबी की विभागीज जांच में बहुत-सी खामिया पाई गई हैं। बता दें कि आर्यन खान मामले की जांच कर रही एनसीबी की सतर्कता टीम ने मंगलवार को दिल्ली मुख्यालय में अपनी जांच रिपोर्ट सौंपी और इस रिपोर्ट में कई खामियां पाई गईं।
इस मामले में 65 लोगों के बयान 4 बार दर्ज किए गए हैं, इसका कारण ये है कि ये लोग अपने बयान अक्सर बदल रहे थे. इसी वजह से कई लोगों के बयान तो कैमरे में रिकॉर्ड किए गए हैं. एनसीबी के एक अधिकारी ने बताया कि आर्यन खान केस में विशेष जांच दल ने करीब 65 लोगों के बयान रिकॉर्ड किए थे। जांच में कई अनियमितताएं मिली हैं और इस मामले में एनसीबी के आठ अधिकारियों के संदिग्ध व्यवहार को चिन्हित किया गया है। सूत्रों ने खुलासा करते हुए बताया कि रिपोर्ट के सामने आने के बाद जांच में शामिल अधिकारियों के इरादों पर भी सवाल उठाए गए हैं और साथ ही ऐसा लग रहा है जैसे आर्यन खान को जानबूझकर टारगेट किया गया हो।
अगस्त में आर्यन खान मामले के साथ ही दो-तीन अन्य मामलों में भी अनियमितताओं के लिए सात-आठ अधिकारियों के खिलाफ 3,000 पन्नों की चार्जशीट पेश की थी। बता दें कि आर्यन खान ड्रग्स केस के दौरान मुंबई एनसीबी को समीर वानखेडे हेड कर रहे थे।
एंटरटेनमेंट न्यूज (Entertainment News) की खबरों के अनुसार एनसीपी की विजिलेंस टीम ने अपनी जांच में यह भी पाया है कि आर्यन खान मामले की ठीक से जांच नहीं की गई थी और साथ ही शाहरुख खान के बेटे को जानबूझकर निशाना बनाया गया था। हालांकि ऐसा क्यों किया गया यह अभी पता नहीं चल पाया है।