Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Diwali Bash: दीवाली पार्टी में कुछ इस अंदाज में दिखे विक्की कौशल-कटरीना,और दूसरे बॉलीवुड स्टार

मुंबई – इस ग्रैंड पार्टी की कुछ फोटोज सामने आई हैं, जिन्हें देखकर आपकी आंखों में भी चमक आ जाएगी. नोरा फतेही से लेकर तापसी पन्नू तक ने अपने हुस्न का जलवा बिखेरने में कोई कमी नहीं छोड़ी. इस दिवाली पार्टी में विक्की-कैटरीना भी पहुंचे जिन्होंने कैमरे के आगे जमकर पोज मारे।

विक्की कौशल (Vicky Kaushal) पत्नी कटरीना कैफ (Katrina Kaif) के साथ पहुंचे। आप देख सकते हैं कटरीना कैफ रेड इंडियन लुक में कमाल की लग रही हैं, वहीं विक्की कौशल भी जच रहे हैं।शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) भी रमेश तौरानी (Ramesh Taurani) की दीवाली पार्टी में पहुंची। आप देख सकते हैं कि वो ब्लैक साड़ी में कयामत ढा रही हैं।

रमेश तौरानी (Ramesh Taurani) की दीवाली पार्टी में नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने शिरकत की और वो पिंक लहंगे में दिखी। इस दौरान उन्होंने अपने लुक से फैंस का दिल जीत लिया।

कृति सेनन (Kriti Sanon) ने अपने घर दीवाली की पार्टी रखी जहां उन्होंने तमाम सितारों को स्वागत किया। वीडियो में देख सकते हैं कि वो ब्लैक इंडियन लुक में नजर आ रही हैं और उन्होंने बालों को खुला रखा है। इस लुक में बेहद ही कमाल की लग रही है।

रितेश जेनेलिया इस ग्रैंड दिवाली पार्टी में शान बढ़ाने पहुंचे. इस कपल के साथ रमेश तौरानी ने भी जमकर पोज दिए।

स्टार कपल नेहा धूपिया और अंगद बेदी के साथ करण जौहर ने खूब पोज मारे. नेहा ने जहां नीले रंग का सूट पहना था वहीं अंगद बेदी ने मल्टी कलर का कुर्ता कैरी किया हुआ था और करण जौहर ब्लैक कुर्ते में नजर आए।

Back to top button