Close
विश्व

नेपाल में भूकंप से मची लोगों में दौड़ धाम,आए 5.1 तीव्रता के झटके

नई दिल्ली – नेपाल में आज (19 अक्टूबर) को भूकंप के झटके (Earthquake In Nepal) महसूस किए गए हैं. नेशनल सेटंर फॉर सिस्मोलॉजी (National Center For Seismology) के मुताबिक काठमांडू (Kathmandu) से 53 किलोमीटर पूर्व में धरती कांपी है. भूकंप का केंद्र सिंधुपालचौक जिले में नेपाल-चीन सीमा पर था. खबर में कहा गया कि भूकंप काठमांडू घाटी और पड़ोसी जिलों में बुधवार अपराह्न तीन बजकर सात मिनट पर महसूस किया गया. किसी के हताहत होने या नुकसान की अभी कोई सूचना नहीं मिली है.

जुलाई के महीने में नेपाल में भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए थे. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.0 मापी गई थी. इस दौरान काठमांडू (Kathmandu) से 147 किलोमीटर दूर भूकंप से धरती कांपी थी. नेपाल के समय के मुताबिक सुबह 8:13 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.नेपाल में अप्रैल 2015 में 7.8 तीव्रता का जोरदार भूकंप आया था जिससे करीब 9,000 लोग मारे गए थे और 22,000 जख्मी हो गए थे. भूकंप से 8,00,000 मकानों और स्कूल की इमारतों को भी नुकसान पहुंचा था.

केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में रिक्टर पैमाने पर कम से कम 4.2 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. सुबह आठ बज कर सात मिनट पर आये भूकंप का केंद्र, जम्मू-कश्मीर के लेह बेल्ट से 135 किमी उत्तर-पूर्व में दर्ज किया गया था. इस दौरान किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं मिली थी. भूकंप का केंद्र 34.92 डिग्री उत्तर अक्षांश और 78.72 डिग्री पूर्व देशांतर में ज़मीन के नीचे 10 किमी की गहराई में था.

Back to top button