Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Drishyam 2 Trailer: 7 साल बाद फिर से खुलेगा विजय सलगांवकर केस

मुंबई – दृश्यम को मिली अपार सफलता के बाद मेकर्स ‘दृश्यम पार्ट 2’ (Drishyam 2) की सौगात भी लेकर आ गए हैं. जी हां दृश्यम के विजय सलगांवकर को देखने के लिए अब दर्शकों का इंतजार खत्म होने वाला है. दरअसल फैंस के लिए खुशखबरी है कि दृश्यम 2 का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है. सोशल मीडिया पर ‘दृश्यम पार्ट 2’ के ट्रेलर को रिलीज होने के साथ ही जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है.

ट्रेलर काफी जबरदस्त है, ट्रेलर में फिल्म के थ्रिल और सस्पेंस फैक्टर को ठीक वैसे ही दिखाने की कोशिश की गई जैसा कि इसके पहले भाग में देखने को मिला। ट्रेलर की शुरुआत विजय सलगांवकर बने अजय देवगन के डायलॉग से होती है। इस डायलॉग में वह कहते हैं- ‘सच पेड़ के बीज की तरह होता है कितना भी दफना लो बाहर आ ही जाता है।’। इस डायलॉग को देखकर यही लग रहा है कि विजय सलगांवकर की कंफेशन स्टेटमेंट ली जा रही है। तो क्या विजय सलगांवकर अपना गुनाह कंफेस कर लेंगे? इस सवाल का जवाब ही फिल्म का सबसे बड़ा ट्विस्ट और क्लाइमैक्स प्लॉट होगा।

Drishyam 2 की कहानी के मुताबिक मीरा के बेटे सैम की मौत की मिस्ट्री सुलझाने का जिम्मा एक्टर अक्षय खन्ना लेंगे। ट्रेलर में अक्षय खन्ना की प्रेजेंस फिल्म के थ्रिल के कंटेंट को और मजेदार बना रही है। अक्षय खन्ना इंन्वेस्टिगेशन ऑफिसर के किरदार में बेहतरीन नजर आ रहे हैं। ट्रेलर में दिखाया गया है कि तब्बू यानी मीरा अपने बेटे सैम की डेड बॉडी को ढूंढने और उसके कातिल का पता लगाने में हर मुमकिन कोशिश में जुट गई हैं।

Back to top button