x
रूस यूक्रेन युद्धविश्व

यूक्रेन से लगे रूस की पश्चिमी सीमा पर मिलिट्री साइट पर आतंकवादी हमला


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के बीच रूस के सैनिक ट्रेनिंग ग्राउंड पर आतंकी हमला हुआ है, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई है जबकि 15 लोग घायल बताए जा रहे हैं,समाचार एजेंसी के अनुसार यह हमला बेलगोरोद में हुआ है, जोकि यूक्रेन की सीमा से लगा हुआ है। पश्चिमी सैन्य जिले में ट्रेनिंग सेशन के दौरान शनिवार को यह हमला हुआ। बताया जा रहा है कि दोनों बंदूकधारी पूर्व सोवियत स्टेट्स के थे। रक्षा विभाग की ओर से बताया है कि आतंकी हमले में घायल हुए लोगों को मेडिकल सहायता मुहैया कराई जा रही है। यह घटना उस वक्त हुई जब एक स्पेशल ऑपरेशन के लिए वॉलंटियर्स के साथ शूटिंग ट्रेनिंग सेशन चल रहा था। इसी दौरान आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।

पुतिन ने शुक्रवार को कहा कि 2,22,000 से 3,00,000 सैन्य प्रशिक्षण प्राप्त नागरिकों की सेना में तैनाती संबंधी आदेश पर अमल शुरू किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि इनमें से 33,000 पहले ही सैन्य इकाइयों में शामिल हो चुके हैं जबकि 16,000 यूक्रेन में जारी सैन्य अभियान का हिस्सा बन चुके हैं। पुतिन द्वारा सितंबर में जारी इस आदेश के तहत 65 वर्ष से कम आयु के लगभग सभी पुरुष सैन्य प्रशिक्षण प्राप्त नागरिकों के रूप में पंजीकृत हैं। इस फैसले पर आम जनता में नकारात्मक प्रतिक्रिया देखने को मिली थी. राष्ट्रपति के इस आदेश के बाद हजारों लोग रूस छोड़कर पड़ोसी देशों में पलायन करने लगे। पूर्वी यूरोपीय देश यूक्रेन में फरवरी में रूस के हमले शुरू होने के बाद से दोनों ही देशों को गहरी सैन्य और नागरिक क्षति उठानी पड़ी है।

Back to top button