नई दिल्ली – महिला एशिया कप 2022 (Women’s Asia Cup 2022) में भारतीय महिला टीम ने श्रीलंकाई महिला टीम को शिकस्त देते हुए खिताब अपने नाम कर लिया है. पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले को छोड़ दें तो पूरे टूर्नामेंट के दौरान भारतीय महिला खिलाड़ी चरम पर नजर आईं. टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले खिताब की प्रबल दावेदार का तमगा लेकर मैदान में उतरीं महिला खिलाड़ियों ने लोगों को निराश भी नहीं किया. फाइनल मुकाबले में ब्लू टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए श्रीलंकाई महिला टीम को आठ विकेट से शिकस्त देकर लगातार सातवीं बार चैंपियन बनीं.
Post-win vibes, be like 🎉 🙌#TeamIndia | #AsiaCup2022 | #INDvSL pic.twitter.com/LsUG1PxNiO
— BCCI Women (@BCCIWomen) October 15, 2022
श्रीलंका के खिलाफ आठ विकेट से जीत मिलते ही भारतीय खेमे में खुशियों का दौर शुरू हुआ गया. महिला खिलाड़ियों ने अपने अंदाज में जीत का जश्न मनाया. इस दौरान का एक वीडियो बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. इस वीडियो में सभी महिला खिलाड़ी खिताब के साथ जश्न मनाती हुई नजर आ रही हैं. यही नहीं खुशी के इस पल में सभी खिलाड़ियों ने एक साथ नाचते हुए एक दूसरे को बधाई दी.
फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई महिला टीम 20 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 65 रन बनाने में कामयाब रही. टीम के लिए 10वें क्रम पर बल्लेबाजी के लिए उतरीं इनोका रणवीरा ने 22 गेंद में सर्वाधिक 18* रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से दो चौके निकले. इनोका के अलावा ओशादी रणसिंघे ने 20 गेंद में 13 रनों का योगदान दिया. बाकी की अन्य बल्लेबाज सिंगल डिजिट में ही सिमट गईं.