Close
विश्व

Ukraine war: यूक्रेन को झुकाकर मानेंगे पुतिन,अमेरिका लेगा बड़ा एक्शन

नई दिल्ली – रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन में परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करते हैं तो अमेरिका भी जवाब देने के लिए तैयार है. बाइडन ने सीधे शब्दों में कहा, ‘पेंटागन को पूछने की जरूरत नहीं थी.’ सीएनएन के साथ एक इंटरव्यू के दौरान बाइडन ने कहा कि अमेरिका ने परमाणु हथियार के उपयोग सहित यूक्रेन युद्ध में सभी संभावित परिदृश्यों को समाप्त कर दिया है. अगर पुतिन यूक्रेन में परमाणु संयंत्र पर बमबारी करते हैं तो वॉशिंगटन क्या करेगा?

रूस ने अब यूक्रेन के निकोपोल शहर को निशाना बनाकर हमला किया है। रिपोर्टों की मानें तो यूक्रेन के शहरों पर थर्माइट बम गिराए जा रहे हैं। गत सोमवार को रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव सहित 12 शहरों पर बम बरसाए। रूसी सेना ने यूक्रेन के ऊर्जा, सैन्य एवं नागरिक प्रतिष्ठानों को निशाना बनाकर मिसाइल गिराए। कई मिसाइलें राजधानी कीव में गिरीं।

थर्माइट बम को काफी खतरनाक माना जाता है। यह एक झटके में हड्डियों को जला देता है। यह बम इतना खतरनाक है कि इसके इस्तेमाल को लेकर मानवाधिकार संगठन चेतावनी दे चुके हैं। यह बम तुरंत जान नहीं लेता बल्कि शरीर को भारी नुकसान पहुंचाता है और त्वचा को जला देता है। इस खतरनाक बम का अंतिम बार इस्तेमाल द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान जर्मनी का तानाशाह हिटलर ने किया था। अब यही बम पुतिन के जखीरे से निकला है और यूक्रेन में जलजला ला रहा है। यूक्रेन पर हॉवित्जर एएफयू और ट्यूलिप 2एस4 से लगातार हमले हो रहे हैं। हॉवित्जर काफी शक्तिशाली तोप है।

यूक्रेन के शहरों पर रूस ने बड़े पैमाने पर मिसाइलों से हमला किया था. व्हाइट हाउस द्वारा जारी एक बयान कहा गया था कि G 7 देशों ने हमलों की निंदा की और चेतावनी दी थी कि यूक्रेन पर परमाणु हथियारों के इस्तेमाल के गंभीर परिणाम होंगे. G7 देशों (यूके, जर्मनी, इटली, कनाडा, अमेरिका, फ्रांस और जापान) के नेताओं ने कहा था कि रूस की कार्रवाई से वैश्विक शांति और सुरक्षा प्रभावित हो रही है.

Back to top button