x
बिजनेसभारत

IRCTC जबर्दस्त प्लान : 4 ज्योतिर्लिंग का दर्शन करे सिर्फ 534 खाना और सुविधा फ्री


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) 15 अक्टूबर से ‘04 ज्योतिर्लिंग दर्शन यात्रा ट्रेन’ (04 Jyotirling yatra) का संचालन करेगा. खास बात यह है कि इस पैकेज में आपको IRCTC की तरफ से कई सुविधाएं दी जा रही है. इंडियन रेलवे (Indian Railways) आपके लिए खास ऑफर लेकर आया है. IRCTC के इस टूर पैकेज में आपको 04 ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराएं जाएंगे.

पैकेज के जरिए आपको ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, सोमनाथ, नागेश्वर ज्योतिर्लिंग और बेट द्वारका और शिवराजपुर बीच घूमने का मौका मिलेगा. यह पूरी यात्रा 7 रात और 8 दिन की होगी. यह यात्रा 15 अक्टूबर से शुरू होकर 22 अक्टूबर तक चलेगी. यात्री उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के साथ-साथ वाराणसी, प्रयागराज संगम, लखनऊ और वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी) स्टेशनों से यात्रा शुरू कर सकते हैं.

पैकेज में ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, सोमनाथ, नागेश्वर, बेट द्वारका और शिवराजपुर को कवर किया जाएगा. इसके अलावा यात्री को खाने-पीने की चिंता करने की भी जरूरत नहीं है. अगर आप पर्सनल केयर, लॉन्ड्री और मेडिकल की सुविधा के लिए आपको अलग से पैसे देने होंगे. इसके अलावा कहीं भी घूमने के लिए एंट्री फीस के लिए आपको अपने पास से पैसे खर्च करने होंगे. बोटिंग के चार्ज भी अलग से लगेंगे. टूर गाइड के लिए भी आपको अपना पैसा खर्च करना होगा.

आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.irctc.co.in/ के जरिए आप बुकिंग करा सकते हैं. आप आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र (IRCTC Tourist Facilitation Centre), क्षेत्रीय कार्यालयों से बुकिंग करा सकते हैं. इस पूरे पैकेज के लिए आपको मात्र 15,150 रुपये खर्च करने होंगे लेकिन अगर आपके पास पैसों की दिक्कत हो तो आप EMI की सुविधा का लाभ भी उठा सकते हैं. बैंक द्वारा ई.एम. आई. सुविधा मात्र रुपये 536/- प्रति माह में उपलब्ध है.

Back to top button