Close
मनोरंजन

Salman Khan ने फिल्म किसी का भाई किसी की जान शेयर की फोटो

मुंबई – बॉलीवुड एक्टर सलमान खान इन दिनों टीवी का सबसे बड़ा रियलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ होस्ट कर रहे है। दूसरी तरफ वे अपनी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ की शूटिंग भी कर रहे है। हाल ही में एक्टर ने इस फिल्म के सेट से अपने लुक की कुछ नई तस्वीरें शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। सलमान खान ने अपनी नई फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ के सेट से कुछ तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों में भाईजान एकदम अलग अंदाज में नजर आ रहे है।

सलमान खान अपने सोशल मीडिया हैंडल से लगातार नए अपडेट्स दे रहे हैं। अभी हाल ही में सलमान खान ने इस फिल्म से अपने लुक की एक तस्वीर शेयर की थीं, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था। इसके बाद अब सलमान खान ने एक नहीं बल्कि दो तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों में सलमान खान का लुक पहले की गई पोस्ट जैसा ही है, लेकिन पोज एकदम अलग है।

सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ इन दिनों काफी चर्चा में बनी हुई है। इस फिल्म का फैंस काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे है। अभी हाल ही में सलमान खान ने इस फिल्म से जुड़ी अपनी तस्वीर शेयर की थी। इसके बाद अब सलमान खान ने ट्विटर पर अपनी नई तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में सलमान खान सफेद शर्ट में नजर आ रहे हैं। सलमान खान की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।

सलमान खान ने ‘किसी का भाई किसी की जान’ के सेट अपनी दो तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों में एक्टर ने ब्लैक पैंट और वाइट शर्ट पहनी है और इसके साथ ही उन्होंने बो टाई को गले में डाला हुआ है। पहली तस्वीर में सलमान कुर्सी पर बैठे हुए पोज दे रहे है, वहीं अगली तस्वीर में वे किसी को गुस्से से घूरते हुए नजर आ रहे है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- ‘बारिश के दिन के लिए।’

Back to top button