x
भारत

Apple iPhone 14 अब नए येलो कलर मचाएगा धूम


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – देश-विदेश में एप्पल आईफोन (Apple iPhone) कितना पापुलर है, ये तो सभी जानते हैं. कंपनी ने इस अपनी लेटेस्ट आईफोन सीरीज iPhone 14 को नए कलर वेरिएंट में लॉन्च करने की प्लानिंग की है. हील ही में चीनी माइक्रोब्लॉगिंग साइट वीबो पर सामने आई डीटेल्स के मुताबिक, जापानी ब्लॉग MacOtakara पर दावा है कि आने वाले समय में नया कलर वेरिएंट में पेश किया जाएगा.

लेकिन MacRumors ने बताया है कि कई सूत्रों ने पुष्टि की है कि Apple की PR टीम अगले हफ्ते एक प्रोडक्ट ब्रीफिंग की प्लानिंग बना रहा है, जो नए रंग में iPhone को प्रदर्शित कर सकता है. हमेशा से ही ऐप्पल सेल्स और मीडिया का ध्यान आकर्षित करने के लिए नए कलर ऑप्शन को पेश करता रहा है. पिछले साल iPhone 13 सीरीज के साथ नए ग्रीन कलर को पेश किया गया था और अप्रैल 2021 में आईफोन 12 और आईफोन 12 मिनी पर्पल कलर में उपलब्ध हुए थे.

iPhone 14 और iPhone 14 Plus के कलर वेरिएंट की बात करें तो इसमें Blue, Purple, Midnight (Black), Starlight (White/Silver), और Red ऑप्शन मौजूद हैं. वहीं, iPhone 14 Pro में eep Purple, Gold, Silver और Space Black जैसे ऑप्शन देखे जा सकते हैं. हालांकि अभी इस बात की जानकारी नहीं है कि प्रो मॉडल्स में येलो कलर को पेश किया जाएगा या नहीं.

iPhone 14 की लॉन्चिंग इस साल के मध्य में की जा सकती है, जो कस्टमर का ध्यान आकर्षित करने के लिए तैयार किया गया है. यह पहली बार नहीं है, जब कंपनी लॉन्चिंग के करीब 6 महीने कोई नया कलर वेरिएंट लॉन्च करने जा रही हैं. बीते साल कंपनी ने iPhone 13 सीरीज का ग्रीन कलर वेरिएंट पेश किया जा चुका है. अप्रैल 2021 में आईफोन 12 और iPhone 12 mini को पर्पल कलर में पेश किया जा चुका है.

Back to top button