x
खेल

IPL 2024 : विराट ने जड़ी तूफानी फिफ्टी, RCB कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने बयान से मचाई खलबली


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – विराट कोहली (Virat Kohli Half Century) के आक्रामक अर्धशतक की मदद से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) ने होली के दिन अपने घरेलू मैदान पर जीत के रंग बिखेरते हुए पंजाब किंग्स को आईपीएल (IPL 2024) के रोमांचक मैच में सोमवार को चार विकेट से हरा दिया।जीत के लिये 177 रन का लक्ष्य आरसीबी ने चार गेंद बाकी रहते हासिल किया. कोहली ने 49 गेंद में 11 चौकों और दो छक्कों की मदद से 77 रन बनाये।आरसीबी को आखिरी 24 गेंद में 47 रन की जरूरत थी जब दिनेश कार्तिक ने दस गेंद में नाबाद 28 और ‘इंपैक्ट प्लेयर’ महिपाल लोमरोर ने आठ गेंद में नाबाद 17 रन बनाये।कार्तिक ने फिनिशर की भूमिका बखूबी निभाते हुए हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह को छक्के जड़कर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया।

विराट कोहली ने जड़ा टी20 करियर का 100वां अर्धशतक

पंजाब द्वारा दिए गए 177 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की शुरुआत अच्छी हुई थी। विराट कोहली और फाफ डुप्लेसिस के बीच पहले विकेट के लिए 26 रन की साझेदारी हुई। कगिसो रबाड़ा ने कप्तान को तीसरे ओवर में पवेलियन भेजा। फाफ सिर्फ तीन रन बना सके जबकि किंग कोहली ने पहले ओवर में सैम करन के खिलाफ सख्त रुख अख्तियार करते हुए चार चौके लगाए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए कैमरन ग्रीन भी तीन रन बनाकर आउट हो गए। वहीं, रजत पाटीदार 18 रन बनाने में कामयाब हुए। उन्हें हरप्रीत ब्रार ने 86 रन के स्कोर पर बोल्ड किया। ब्रार का कहर यहीं नहीं रुका, उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल को भी बोल्ड कर दिया।

धवन अर्धशतक चूके, शशांक ने 176 रन तक पहुंचाया

पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत खास नहीं रही। टीम ने 17 रन के स्कोर पर जॉनी बेयरस्टो का विकेट गंवाया। यहां से कप्तान शिखर धवन (37 बॉल पर 45 रन) ने प्रभसिमरन सिंह (17 बॉल में 25 रन) के साथ मिलकर स्कोर को 70 पार पहुंचाया। दोनों के बीच 38 बॉल पर 55 रन साझेदारी हुई।प्रभसिमरन के आउट होने के बाद मिडिल ऑर्डर में लियम लिविंगस्टन (17 रन), सैम करन (23 रन) और जितेश शर्मा (27 रन) ने छोटी-छोटी पारियां खेलकर स्कोर 150 के करीब पहुंचाया। आखिर में शशांक सिंह ने 8 बॉल पर 21 रन बनाते हुए स्कोर 176 रन तक पहुंचाया। बेंगलुरु की ओर से मोहम्मद सिराज और ग्लेन मैक्सवेल को 2-2 विकेट मिले।

कार्तिक और लोमरोर ने दिलाई टीम को पहली जीत

17वें ओवर के बाद यह मुकाबला आरसीबी के हाथ से फिसलता दिख रहा था कि सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए दिनेश कार्तिक ने और आठवें नंबर पर उतरे महिपाल लोमरोर ने 48 रन की नाबाद साझेदारी निभाकर टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया। 20वें ओवर में टीम को जीत के लिए 10 रन की जरूरत थी। स्टार फिनिशर ने अर्शदीप सिंह के खिलाफ पहली गेंद पर छक्का लगाया, दूसरी गेंद वाइड हो गई और तीसरी गेंद पर उन्होंने शानदार चौका लगाया और टीम को पहली जीत दिलाई। पंजाब के लिए हरप्रीत ब्रार और कगिसो रबाड़ा ने दो-दो विकेट हासिल किए जबकि सैम करन और हर्षल पटेल को एक-एक सफलता मिली।

RCB और PBKS की प्लेइंग-11

पंजाब किंग्स : शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, सैम करन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियम लिविंगस्टन, शशांक सिंह, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अनुज रावत, अल्जारी जोसेफ, मयंक डागर, यश दयाल और मोहम्मद सिराज।

Back to top button