KKK 12 : खतरों के खिलाड़ी-12 के विजेता बने तुषार कालिया,मिली इतनी बड़ी रकम

मुंबई – खतरों के खिलाड़ी 12 एडवेंचर्स रियलिटी शो में 25 सितंबर को टॉप 5 कंटेस्टेंट्स के बीच आखिरी कड़ा मुकाबला हुआ। इसी के साथ अब शो के विनर की अनाउंसमेंट हो चुकी है। जाने माने डांस कोरियोग्राफर तुषार कालिया के हाथ सीजन 12 की ट्रॉफी लगी है। खतरों के खिलाड़ी 12 के फिनाले में टॉप 5 कंटेस्टेंट रुबीना दिलाइक, तुषार कालिया, फैसल शेख, मोहित मलिक और जन्नत जुबैर के बीच कड़ी जंग देखने को मिली।
आखिर शो के विनर की ट्रॉफी इन सितारों में से किसके हाथ लगने वाली है। अब आखिरकार शो के ग्रैंड फिनाले के अंत के साथ मेकर्स ने घोषणा कर दी है कि तुषार कालिया भी शो के विजेता हैं। सोशल मीडिया पर भी तुषार कालिया ने ट्रॉफी के साथ अपनी नई तस्वीर भी शेयर कर दी है। इस तस्वीर में तुषार कालिया विनर की ट्रॉफी हाथ और उसे किस करते नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘सभी को उनके सपोर्ट के लिए धन्यवाद…’। तुषार कालिया, खतरों के खिलाड़ी 12 का खिताब अपने नाम करने के बाद सातवें आसमान पर हैं।
तुषार कालिया को ‘झलक दिखला जा’ करने के बाद ही करण जौहर ने उनको ‘ए दिल है मुश्किल’ से पहला मूवी ब्रेक दिया था। कोरियोग्राफर का कहना है कि अगर वो रियलिटी शो न करते तो उन्हें ये मौका शायद ही मिल पाता। तुषार कालिया कभी एक्टर नहीं बनना चाहते हैं। वह हमेशा बतौर कोरियोग्राफर ही आगे बढ़ना चाहते हैं।