Close
खेल

IND vs AUS: रोहित विराट का वायरल हुआ वीडियो

नई दिल्ली – भारतीय टीम ने सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमा लिया है. आपको बता दें कि हैदराबाद में खेले गए तीसरे टी20 में विराट कोहली ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम इंडिया को सीरीज जिताने में अहम भूमिका निभाई. विराट कोहली ने रविवार को खेले गए मुकाबले में 63 रनों बेहतरीन पारी खेली. इस दौरान विराट कोहली के बल्ले से 3 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के निकले. विराट कोहली जब अर्धशतकीय पारी खेलकर पवेलियन लौट रहे थे, तो कप्तान रोहित शर्मा ने उनका खास अंदाज में वेलकम किया. जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

भारतीय टीम, ऑस्ट्रेलिया से 9 साल बाद ने टी20 सीरीज जीतने में सफल हुई. ये सीरीज दोनों टीमों के लिए काफी खास था. क्योंकि इस सीरीजको टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के तौर पर देखा जा रहा है. अब टीम इंडिया के सीरीज जीतने के बाद कहा जा सकता है कि टीम की तैयारी अच्छी चल रही है. लेकिन टीम इंडिया की गेंदबाजी अब भी चिंता की वजह बनी हुई है.

विराट कोहली जब बेहतरीन पारी खेलकर पवेलियन वापस लौट रहे थे, तो टीम के सभी खिलाड़ियों ने खड़े होकर उनका स्वागत किया जबकि सीढ़ियों के पास खड़े रोहित शर्मा ने उनकी पीठ थपथपाई थी. रोहित शर्मा ने जिस अंदाज में विराट कोहली की पीठ थपथपाई देखकर साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि विराट की ये पारी टीम इंडिया के लिए कितनी मायने रखती है.

टीम इंडिया 28 सितंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया का मनोबल काफी बढ़ा होगा. ऐसे में अब देखना है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया कैसा खेल दिखाती है.

Back to top button